95 साल के पूर्व सैनिक की BJP सरकार से मांग, अंग्रेज बना देते थे घर तक सड़क, अब रोड के लिए तरसे

भूतपूर्व सैनिक सुबेदार संतन सिंह ने अपनी पीड़ा को बताया. उन्होंने कहा कि मैं साल 1971 में फौज से सेवानिवृत्त हुआ हूं, तब से लेकर आज तक मेरे गांव में एक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. हम 1947 से भी ज्यादा पिछड़े हुए है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Santan Singh

भूतपूर्व सैनिक सुबेदार संतन सिंह( Photo Credit : @Maverickmusafir)

Advertisment

सैनिक सीमा पर तैनात रहते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे देता हैं. देश के दुश्मनों को निस्तेनाबूत कर देता है. वह देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित रहता हैं, ताकि देश सुरक्षित रहे, खुशहाल रहे, विकास के मार्ग पर निरंतर चलता रहे. वहीं, जब एक सैनिक के गांव में विकास की बात आती है तो तरक्की कोषों दूर दिखाई देती है. गांव में न रास्ता, न अच्छी सुविधा. व्यवस्था के नाम पर केवल बदहाली है.

यह भी पढ़ें : कश्मीर में भी खिला 'कमल', DDC चुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त

दरअसल, राजौरी के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक सुबेदार संतन सिंह ने अपनी पीड़ा को बताया. उन्होंने कहा कि मैं साल 1971 में फौज से सेवानिवृत्त हुआ हूं, तब से लेकर आज तक मेरे गांव में एक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. हम 1947 से भी ज्यादा पिछड़े हुए है. उन्होंने कहा कि गांव में रोड के लिए मैंने कई बार प्रार्थना पर दिए है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 

यह भी पढ़ें : एएमयू के कैंपस में मिनी इंडिया नजर आता है - PM मोदी

भूतपूर्व सैनिक का कहना है कि गांव में एक रोड है उसकी हालत बेहद खराब है. मैंने कोशिश कई बार कोशिश की थी कि गांव से एक लिंक रोड है, लेकिन उसका काम एक साल से बंद पड़ा है. मैंने कई मंत्रियों को पत्र लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ये सरकार कहती है कि घर रोड होगा, मैं कहता हूं कोई भी अधिकारी आकर गांव में देख ले, एक भी रोड नहीं है.

यह भी पढ़ें : PM मोदी करेंगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को संबोधित, 56 साल बाद आया ऐसा मौका

उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि इससे अच्छा अंग्रेजों को समय में था. कब एक सैनिक के घर तक रोड बन जाती थी, लेकिन अब कोई व्यवस्था नहीं है. भूतपूर्व सैनिक सुबेदार संतन सिंह ने कहा कि मेरी उम्र 95 साल है, मुझए पांच किलो मीटर पैदल चलना पड़ता है. गांव में रोड नहीं होने की वजह से गांव पूरी तरह से बदहाल है. मेरी सरकार से अपील है कि वह गांव में एक रोड का निर्माण करवा दे.

Source : News Nation Bureau

BJP Government British Road Santan Singh भूतपूर्व सैनिक सुबेदार संतन सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment