प्रज्ञा ठाकुर को समिति से हटाने की मांग कांग्रेस की नासमझी का सबसे बड़ा प्रमाण: राकेश सिन्हा

भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) ने प्रतिक्रिया में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नासमझी का यह सबसे बड़ा प्रमाण है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Sadhvi Pragya

साध्‍वी प्रज्ञा पर कांग्रेस की आपत्‍ति सबसे बड़ी नासमझी : राकेश सिन्हा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भाजपा (BJP) ने रक्षा मामलों संबंधी एक संसदीय समिति (Parliamentary Committe of Defence) में पार्टी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Sadhwi Pragya Singh Thakur) को शामिल किये जाने के फैसले पर कांग्रेस की आपत्ति और इसे सुरक्षा बलों का अपमान बताये जाने को देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल की नासमझी का सबसे बड़ा प्रमाण करार दिया है. आतंकवाद (Terrorism) के मामले में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhwi Pragya) को एक संसदीय समिति में शामिल करने पर कांग्रेस (Congress) द्वारा सवाल उठाये जाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) ने प्रतिक्रिया में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नासमझी का यह सबसे बड़ा प्रमाण है. प्रज्ञा ठाकुर भोपाल (Bhopal) से चुनाव जीतकर आयी हैं. वह सांसद हैं. सांसद होने के नाते समितियों में सदस्य चुना जाना उनका अधिकार है.’’

यह भी पढ़ें : 'संसदीय समिति में आतंकी! भगवान राम भी देश नहीं बचा सकते', साध्‍वी प्रज्ञा को लेकर भड़की कांग्रेस

नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आरोपी बनाये जाने का हवाला देते हुये सिन्हा ने कहा, ‘‘सांसद होने के नाते प्रज्ञा ठाकुर के वही अधिकार हैं जो सोनिया और राहुल गांधी के हैं. प्रज्ञा ठाकुर और सोनिया गांधी में अगर अंतर करेंगे तो मैं यही कह सकता हूं कि सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं, क्या वह सभी संसदीय समितियों से इस्तीफा देंगी.’’

राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और नागरिकता कानून में धार्मिक आधार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुये उच्च सदन में विपक्षी दलों के हंगामे पर सिन्हा ने कहा, देश को ‘धर्मशाला’ बनाकर रखने वाली कांग्रेस को मैं बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि जो नागरिक नहीं हैं, जो अवैध तरीके से भारत आये हैं, उन सभी पर कार्रवाई की जायेगी.’’

यह भी पढ़ें : इमरान खान का बदला'पुर', मसूद अजहर को वैश्‍विक आतंकी घोषित कराने का ऐसे बदला लेगा पाकिस्‍तान

उन्होंने प्रस्तावित नागरिकता कानून में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के आरोपों के जवाब में कहा, ‘‘जेहादी और घुसपैठिये अल्पसंख्यक नहीं है. यदि कांग्रेस का प्रेम रोहिंग्या और बांग्लादेश से आये घुसपैठियों के प्रति है तो मैं क्या कह सकता हूं.’’

Source : Bhasha

BJP congress rahul gandhi Sonia Gandhi Rakesh Sinha National Herald Sadhwi Pragya
Advertisment
Advertisment
Advertisment