Advertisment

SC ने केंद्र से पूछा, कैसे कुछ लोगों के पास बड़ी संख्या में नए नोट आ गए

सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से पूछा है कि कैसे कुछ लोगों के पास बड़ी संख्या में नए नोट आ गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
SC ने केंद्र से पूछा, कैसे कुछ लोगों के पास बड़ी संख्या में नए नोट आ गए

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से पूछा है कि कैसे कुछ लोगों के पास बड़ी संख्या में नए नोट आ गए। जिसके जवाब में अटॉर्नी जनरल ने कहा, 'कुछ बैंक मैनेजर कथित रूप से अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं, सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।' 

नोटबंदी के बाद देश भर में आयकर विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में 500 और 2000 रुपये के नोट बरामद हुए है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने पूछा, 'कैसे कुछ लोगों के पास बड़ी संख्या में नए नोट आ गए और वहीं आम लोग एक-एक नोट के लिए तरस रहे हैं।'

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा, 'कुछ लोगों को एक हफ्ते में 24 हजार रुपये भी नहीं मिल रहे हैं, लेकिन कैसे कुछ लोगों को लाखों रुपये की नई करेंसी मिल रही है।' सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'बैंकों को नई करंसी देने की सरकार की नीति क्या है?'

और पढ़ें: गुवाहाटी में CID की छापेमारी में एक कारोबारी के घर से 1 करोड़ 54 लाख रुपये के नए नोट बरामद

और पढ़ें: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा, 10 करोड़ जब्त, 2.5 करोड़ के नए नोट बरामद

HIGHLIGHTS

  • SC के चीफ जस्टिस ने केंद्र से पूछा, कैसे कुछ लोगों के पास बड़ी संख्या में नए नोट आ गए
  • केंद्र ने कहा, कुछ बैंक मैनेजर कथित रूप से अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं
  • नोटबंदी के बाद आयकर विभाग देश भर में कर रही है छापेमारी, करोड़ों के नए नोट बरामद

Source : News Nation Bureau

Supreme Court demonetisation New Currency CJI Center
Advertisment
Advertisment