दिल्ली के ऐक्सिस बैंक की चांदनी चौक ब्रांच में फर्जी अकाउंट खोलकर करोड़ों रुपये जमा करने का मामला सामने आया है। खबर मिलने के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इस ब्रांच में 44 फर्जी खाते पाए गए हैं। इन खातों में 100 करोड़ रुपये जमा है।
इधर ऐक्सिस बैंक ने कहा है कि बैंक नियमों का पालन करने के लिये प्रतिबद्ध है। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। जांच में सामने आया है कि चांदनी चौक की इस ब्रांच में नोटबंदी के बाद 450 करोड़ से ज्यादा रकम कई खातों में जमा हुई।
ये भी पढ़ें: बैंकों पर 'हवाला' का आरोप, ED ने 50 ब्रांचों से हुए ट्रांजेक्शन की जांच शुरू की
इससे पहले ऐक्सिस बैंक के मैनेजर विनीत गुप्ता और शोभित सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों को तीस हज़ारी कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर भेजा है। इन दोनों मैनेजरों को यूपी की राजधानी लखनऊ में काले धन को सफेद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा पर इनकम टैक्स का छापा
एक महीने में ऐक्सिस बैंक की शाखा पर दूसरी बार छापेमारी हुई है। इससे पहले बैंक की कश्मीरी गेट शाखा पर छापेमारी की गई थी।
Source : News Nation Bureau