नोटबंदी: जेटली बोले, 8 नवंबर को 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाएगी बीजेपी

नोटबंदी के खिलाफ मुखर विपक्ष को केंद्र में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाकर जवाब देगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
नोटबंदी: जेटली बोले, 8 नवंबर को 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाएगी बीजेपी

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

नोटबंदी के खिलाफ मुखर विपक्ष को केंद्र में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाकर जवाब देगी।

विपक्षी दलों ने एक साल पहले मोदी सरकार के द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के विरोध में आठ नवम्बर को काला दिवस मनाने का फैसला किया है।

जिसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 8 नवंबर को देशभर में 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाएगी।'

जेटली ने कहा, 'कांग्रेस को लंबे समय तक सत्ता में रहने का मौका मिला लेकिन मुझे नहीं याद है कि उन्होंने कभी कालेधन के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया हो।'

बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी हुई थी। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को बताया कि सभी विपक्षी दल संयुक्त रूप से आठ नवम्बर को नोटबंदी के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे।

उन्होंने कहा, 'नोटबंदी सरकार का एक गलत ढंग से और जल्दबाजी में लिया गया फैसला था। यह शायद पूरी दुनिया में अभूतपूर्व है कि किसी सरकार को एक माह में 135 बार अपनी नीति में बदलाव करना पड़ा।'

और पढ़ें: भारत-US ने एक सुर में कहा, आतंकी संगठनों पर तत्काल कार्रवाई करे पाक

विपक्षी दलों द्वारा 8 नवम्बर को काले दिन के रूप में मनाने का फैसला सोमवार को एक समन्वय बैठक में लिया गया, जिसमें जद-यू के बागी नेता शरद यादव, माकपा सांसद डी. राजा, डीएमके सांसद कनिमोझी, बसपा के सतीश मिश्रा और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे।

आजाद ने कहा, 'बीजेपी को छोड़कर तकरीबन सभी राजनीतिक दल' 8 नवम्बर को काला दिवस मना रहे हैं।

और पढ़ें: आतंकी सलाहुद्दीन का बेटा शाहिद 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

HIGHLIGHTS

  • वित्त मंत्री जेटली बोले, 8 नवंबर को 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाएगी बीजेपी
  • बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी हुई थी, विपक्ष कर रहा है विरोध
  • विपक्षी दलों ने 8 नबंबर को काला दिवस मनाने का फैसला किया है

Source : News Nation Bureau

BJP November Black Money demonetisation celebrate Arun Jaitley Day Anti
Advertisment
Advertisment
Advertisment