Advertisment

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सूरत का मशहूर व्यवसायी किशोर भजियावाला को ईडी ने किया गिरफ्तार

आईटी को 400 करोड़ की संपत्ति मिली है। जिसमें जमीन के कागजात चार लॉकरों से 2 किलोग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सूरत का मशहूर व्यवसायी किशोर भजियावाला को ईडी ने किया गिरफ्तार

किशोर भजियावाला (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात के सूरत से मनी लांड्रिग के केस में किशोर भजियावाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोर भजियावाला पर आरोप है कि नोटबंदी के दौरान उसने बडे पैमाने पर पुराने नोट बदवाए थे।

नोटबंदी के समय किशोर भजियावाला के पास से एक करोड दो लाख रुपये के नए नोट बरामद हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि भजियावाला का साठ-गांठ कई बैंक कर्मियो से है।

आईटी को 400 करोड़ की संपत्ति मिली है। जिसमें जमीन के कागजात चार लॉकरों से 2 किलोग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग ने भाजियावाला के 8 लॉकरों को खंगाला है जिसमें करीब 13 किलो सोना, 1 किलो चांदी और हीरे के जेवरात मिले हैं। भाजियावाला सूद का कारोबारी है।

भाजियावाला के पास कुल 30 बैंकों में खाते हैं, जिनमें नोटबंदी के बाद पैसे जमा कराए गए हैं। जांच टीम ने भाजियावाला के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

Source : News Nation Bureau

Kishore Bhajiawala Income Tax surat
Advertisment
Advertisment
Advertisment