पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी मुख्यालय में नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी पर नोटबंदी का असर पड़ेगा और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी यह मुद्दा बनेगा।
पू्र्व प्रधानमंत्री ने पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा, 'आप देखना नोटबंदी का देश की जीडीपी पर बहुत महत्वपूर्ण प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।' उन्होंने कहा कि पिछले साल जीडीपी 7.6 थी, जो साल 2016-17 में घटकर 7.1 हो गई है। बता दें कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने बयान जारी किया था कि देश की अर्थव्यवस्था में नोटबंदी के असर का आकलन नहीं किया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर बहस होने के सवाल पर मनमोहन सिंह ने कहा, 'पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में नोटबंदी अहम मुद्दा होगा।'
नोटबंदी को बताया था 'व्यवस्थित लूट'
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री पहले भी नोटबंदी के फैसले पर राज्यसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा चुके हैं। नोटबंदी पर राज्यसभा में बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था, 'नोटबंदी का फैसला 'व्यवस्थित लूट' और 'बदइंतजामी की इंतेहा' है।' उन्होंने बीजेपी की बखिया उधेड़ते हुए कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की वजह से देश की जीडीपी 2 प्रतिशत तक गिर जाएगी।'
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जारी किया पंजाब कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र, केजरीवाल ने कहा- दिल्ली चला रही पंजाब इकाई
केंद्र सरकार को दी थी नसीहत
अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार को नसीहत भी दी थी। उन्होंने कहा था कि 7-7.5 फीसदी की जीडीपी विकास दर को बनाए रखने के लिए सरकार को विदेशी निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर और विदेश से होने वाले व्यापार को लगातार बढ़ाना होगा। देश में गरीबी को खत्म करने के लिए आर्थिक विकास और माइक्रो अर्थव्यवस्था को बनाए रखना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी का फैसला व्यवस्थित लूट और बदइंतजामी की इंतेहा हैः मनमोहन सिंह
HIGHLIGHTS
- देश की जीडीपी पर पड़ेगा नोटबंदी का असर
- पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में नोटबंदी होगा अहम मुद्दा
Source : News Nation Bureau