देश के उत्तरी राज्यों में कोहरे का आतंक चरम पर है. भले ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन कोहरे ने ट्रेन, हवाई यात्रा और सड़कों पर तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार पर रोक लगा दी है. कई राज्यों में कोहरा इतना घना है कि 50 मीटर तक की चीजें दिखाई नहीं दे रही हैं. देश की राजधानी समेत पूरे एनसीआर इलाके का यही हाल है. इधर, सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों के लिए कोहरा मुसीबत बन गया है. सड़कों पर लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं. वहीं, ट्रक वाले रास्ते भूल जा रहे हैं.
जारी रहेगा कोहरे का आतंक
आपको बता दें कि यही स्थिति 30 जनवरी को देखने को मिली थी. मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी के शुरुआती हफ्तों तक कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि इसमें सबसे बड़ी राहत ये है कि लोगों को सर्दी से मुक्ति मिल जाएगी यानी अब मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. फरवरी माह के साथ तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री है.
आखिर क्यों लंबे वक्त घना कोहरा?
अब सवाल है कि आखिर इतने दिनों तक घना कोहरा क्यों छाया हुआ है? कोहरे की इस लंबी अवधि के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर काफी असर हुआ है. हिमालय पर्वत में घने कोहरे और निचले बादलों से लेकर गंगा के मैदानी इलाकों से लेकर बंगाल की खाड़ी तक, पूरा क्षेत्र घने कोहरे के चपेट में हैं. विशेषज्ञ कोहरे की इस लंबी अवधि के लिए एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति को जिम्मेदार बता रहे हैं.
Source : News Nation Bureau