राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड का सितम अभी खत्म नहीं हुआ है. सर्दी से ठिठुरन के बीच लोग घने कोहरे से परेशान हैं. दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. ऐसा कहा जा रहा कि आने वाले समय में मौसम में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं यूपी-बिहार में आज सुबह से शाम तक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. ठंड होने के कारण लोगों को दोहरी मार झेलने पड़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार में घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से अमृतसर, लखनऊ और गोरखपुर में विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई. वहीं, दिल्ली, चंडीगढ़, बरेली, बहराइच, वाराणसी और पटना में 50 मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. दिल्ली में 3 और 4 फरवरी को बारिश होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी एक फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. चंडीगढ़ में न्यूनतम पारा बढ़ सकता है. यहां आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में 3 और 4 फरवरी को बारिश होने के आसार हैं
- ठंड होने के कारण लोगों को दोहरी मार झेलने पड़ सकती है
- बहराइच, वाराणसी और पटना में 50 मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई है