राजस्थान में सत्ता का संघर्ष चल रहा है. अशोक गहलोत से नाराज सचिन पायलट (Sachin pilot) अलग राह पर चलने का मूड बना रहे हैं. अपने पुराने दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) से सचिन पायलट ने रविवार को मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार दोपहल दोनों के बीच करीब 40 मिनट बातचीत हुई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बाद सचिन पायलट ने बागी तेवर अपनाते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है. उन्होंने दावा किया कि 30 कांग्रेसी और निर्दलीय विधायक उनके पक्ष में हैं.
इसे भी पढ़ें:पायलट से संपर्क साधना हुआ मुश्किल, राजस्थान में सरकार बचाने की जुगत में कांग्रेस
कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अपने विधायकों के साथ अलग पार्टी बना सकते हैं. सचिन पायलट 13 जुलाई यानी सोमवार को होने वाले विधायक दल की बैठक में हिस्सा भी नहीं लेंगे. सचिन पायलट के बागी तेवर को देखते हुए गहलोत खेमे में हलचल मच गई है.
इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट को लेकर हमदर्दी जताई है. सिंधिया ने ट्वीट में कहा है कि सचिन पायलट को साइडलाइन किया जा रहा है. पायलट को सीएम गहलोत (rajasthan cm ashok gehlot) दबाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस में टैलेंट और क्षमता का कोई महत्व नहीं है.
और पढ़ें: कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर अशोक गहलोत की सरकार बचाने जयपुर जाएंगे सुरजेवाला-माकन
पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली में हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को विधायकों के साथ जयपुर जाने को कहा है.
https://www.newsnationtv.com/topic/sachin-pilot
Source : News Nation Bureau