Advertisment

हत्या और रेप के दोषी राम रहीम को मिली Z प्लस सुरक्षा, वजह जान चौंक जाएंगे आप

रेप और हत्या के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह Z प्लस सुरक्षा में में रहेंगे. राम रहीम की सुरक्षा के संबंध में ADG CID ने रोहतक रेंज के कमिश्नर को पत्र लिखा था.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
gurmeet ram rahim 100

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

रेप और हत्या के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह Z प्लस सुरक्षा में में रहेंगे. राम रहीम की सुरक्षा के संबंध में ADG CID ने रोहतक रेंज के कमिश्नर को पत्र लिखा था.  पत्र में उन्होंने बताया था कि गृह मंत्रालय से मिली सूचना के मुताबिक राम रहीम को खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों से खतरा है. इसी को देखते हुए गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बताया जाता है कि इससे पहले भी उसको धमकियां मिलती रही हैं.

4 साल 4 महीने से जेल में बंद है डेरा प्रमुख
डेरामुखी गुरमीत राम रहीम 7 फरवरी से फरलो पर है. इस दौरान वह गुरुग्राम स्थित अपने डेरे में परिवार के साथ रह रहा है. 
दरअसल,  4 साल 4 महीने से जेल में बंद डेरा प्रमुख ने परिवार से मिलने के लिए 21 दिन की फरलो छुट्टी की मांग की थी. इसके बाद उन्हें फरलो दिया गया था. गुरमीत को फरलो दिए जाने के विरोध में हाईकोर्ट में 23 फरवरी को सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर बोले- चन्नी कोई जादूगर नहीं हैं मेरे कार्यों का ले रहे क्रेडिट, सिद्धू को बताया नाकारा

एक दिन में ही फरलो पर लग गई मुहर
राम रहीम की फरलो की मांग पर रोहतक कमिश्नर ने गुरुग्राम कलेक्टर से सुरक्षा और दूसरे मुद्दों पर उनका पक्ष मांगा गया था. इस बीच गुरुग्राम कलेक्टर ने मात्र एक दिन में ही एक जनवरी को राम रहीम को फरलो देने की सिफारिश वाला पत्र रोहतक प्रशासन को पत्र का जवाब भेज दिया था. गुरुग्राम कलेक्टर ने यह भी लिखा कि राम रहीम का परिवार यहीं पर रहता है, इस बात को सत्यापित कर लिया गया है. इस पत्र में  साफ लिखा गया कि अगर राम रहीम फरलो के दौरान यहां आना चाहता है तो स्थानीय लोगों और पुलिस को उनसे कोई ऐतराज नहीं है. इसके साथ ही पत्र में लिखा गया है कि राम रहीम ने जेल में सजा के दौरान कोई भी अपराध नहीं किया है और वह हार्डकोर अपराधी की श्रेणी में नहीं आता है. लिहाजा, राम रहीम के लिए फरलो पर रिहाई की सिफारिश की जाती है.

HIGHLIGHTS

  • 21 दिन के फरलो पर बाहर है राम रहीम
  • खालिस्तानी आतंकियों से बताया खतरा
  • आईबी रिपोर्ट के आधार पर मिली सुरक्षा

Source : News Nation Bureau

Gurmeet Ram Rahim gurmeet ram rahim singh Dera sacha sauda chief gurmeet ram rahim dera sacha sauda chief Dera Sacha Sauda dera sacha sauda verdict dera chief dera sacha sauda case dera sacha sauda followers
Advertisment
Advertisment
Advertisment