हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के ड्राइवर को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। हनीप्रीत का हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
गिरफ्तार ड्राइवर का नाम प्रदीप है और वह कई दिनों से राजस्थान के सालासर में छिपा हुआ था।
माना जा रहा है कि ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत का सुराग पुलिस के हाथ लग सकता है। हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है और उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है।
बता दें कि हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस नेपाल सीमा तक खाक छान चुकी है लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
हरियाणा एटीएस के निर्देश पर यूपी पुलिस ने भी नेपाल बॉर्डर से सटे सभी इलाकों में सीमा से लगे थाने, पुलिस चौकी और चेकपोस्ट पर हनीप्रीत की फोटो लगा दी है। साथ ही पुलिस को भी सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, केंद्र-राज्यों को नोटिस भेज मांगा जवाब
इतना ही नहीं यूपी के अलावा उत्तराखंड और बिहार से लगने वाला नेपाल सीमाई जिलों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने अपनी दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म का दोषी करार दिया था। उसे 20 साल कारावास की सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें: #Flashback: 22 साल बड़े दिलीप कुमार से की थी शादी, इस हादसे से टूट गई थीं सायरा बानो
HIGHLIGHTS
- राजस्थान से गिरफ्तार हुआ हनीप्रीत का ड्राइवर
- ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत का सुराग लगने की उम्मीद
- हनीप्रीत के खिलाफ पहले ही जारी हो चुका है लुकआउट नोटिस
Source : News Nation Bureau