रेप के आरोप में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम अब जेल में सब्जी उगाकर और पौधों की छंटाई करके अपना समय काटेगा। आठ घंटे तक काम करने के उसे 20 रुपये की मजदूरी मिलेगी।
दो साध्वियों के साथ बलात्कार करने में दोषी करार दिये जाने के बाद 50 साल का गुरमीत रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है।
28 अगस्त को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने गुरमीत को 20 साल की सजा सुनाई है। जेल में वो कैदी नंबर 1997 है।
हरियाणा के डीजीपी (जेल) ने कहा कि वो अपने बैरक के पास जमीन है जहां पर वो सब्ज़ियां उगाएंगे। उन्होंने कहा, 'वो अपना काम शुरू कर चुका है।'
और पढ़ें: उत्तर कोरिया का जवाब देने के लिए जापान ने तैनात किए पीएसी-3
उन्होंने कहा, 'जेल में वो पौधों और पेड़ों की छंटाई का भी काम करेगा। उसे मेहनताने के तौर पर 20 रुपये रोज को मिलेगें।'
उन्होंने बताया कि एक कैदी को सामान्य तौर पर आठ घंटे ही काम करने दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि गुरमीत एक अनुशासित कैदी के रूप में रह रहा है। साथ ही उन्होंने इन खबरों का खंडन किया कि उससे जेल में किसी तरह की स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
कमिश्नर ने कहा, 'ये एक काल्पनिक और आधारहीन खबर है। किसी भी कैदी को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही है। जिसमें राम रहीम भी शामिल है।'
उन्होने कहा कि जेल में कोई टीवी सेट नहीं है। साथ ही साफ किया कि वो एक अनुशासित कैदी की तरह रह रहा है और वहीं खाना दिया जा रहा है जो दूसरे कैदियों को दी जाती है।'
और पढ़ें: जेटली का राहुल पर निशाना, कहा- वंशवाद वाले बयान पर शर्मिंदा
Source : News Nation Bureau