New Update
Advertisment
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. यूपी में सात चरणों में मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी. इस बीच आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां कांग्रेस को सपोर्ट का ऐलान करते ही पार्टी के लिए मुसीबत बन गए. उनका एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह देश के हिंदुओं को धमकी देते सुनाई देते हैं. इस पर भाजपा ने उनके इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने विवादित बयान का एक हिस्सा शेयर करते हुए कहा कि इस मौलाना की पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन किया है, धिक्कार है. 'भड़काऊ भाईजान'...UP चुनाव में घमासान, न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- अगर मैंने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो सरकार ने एक्शन क्यों नहीं लिया : मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, IMC
- मैंने देश को दंगे और गृह युद्ध से बचाने की बात कही है : मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, IMC
- मेरा देवबंद जाना भी आपके लिए दुखदायी रहा है : मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, IMC
- अगर अपराध साबित कर दिया तो मैं तौबा भी करूंगा और माफी भी मांगूगा : मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, IMC
- बीजेपी कार्यकाल में लोगों को बिजली-मकान मिला है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- तौकीर रजा के साथ राहुल गांधी खड़े हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- मौलाना तौकीर रजा का तौबा करने का इतिहास है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ प्रशासन को चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस जिहादी पार्टी हो गई है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- मैं योगी सरकार से अपील करता हूं कि तौकीर रजा के खिलाफ केस दर्ज हो : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस
- मैंने तौकीर रजा को पार्टी में शामिल नहीं किया है : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस
- हिंदू खतरे में नहीं है, बल्कि यूपी में बीजेपी खतरे में है : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस
- वाकई तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी और उसे जेल में होना चाहिए था : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- अगर मुस्लिम बाहुल हुआ तो इस देश का क्या हाल होगा इसका उदाहरण कश्मीर है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- तौकीर रजा की बात हिंदुओं को सचेत करती है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- अगर राजनीतिक पार्टी से जुड़ा व्यक्ति इस तरह की बात करती है तो ये बड़ा मुद्दा बनता है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- पूरा गांधी परिवार सेक्युलरिज्म के खिलाफ काम करता है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- जो हिंदुओं के खिलाफ बात करता है, क्या ऐसे व्यक्ति का समर्थन कांग्रेस स्वीकार करेगी : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- तौकीर रजा को गांधी परिवार ने अपना लिया है : शहजाद पूनावाला, प्रवक्ता, BJP
- तमाम दंगाइयों को कांग्रेस सम्मान देती है : शहजाद पूनावाला, प्रवक्ता, BJP
- जो हिंदू को देगा गाली उसके लिए कांग्रेस सजाएगी थाली : शहजाद पूनावाला, प्रवक्ता, BJP
- अगर तौकीर रजा गलत है तो कांग्रेस ने क्यों समर्थन लिया : शाहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- भाजपा का मंत्र- कीचड़ फैलाओ : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- तौकीर रजा के खिलाफ यूपी पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- राजनीति में किसी मौलाना और संत का दखल नहीं होना चाहिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां ऐसे लोगों के साथ खड़ी हैं, जोकि चिंता का विषय है : उदित गर्ग, गाजियाबाद
Source : News Nation Bureau
Advertisment