New Update
Advertisment
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने गणतंत्र दिवस पर आईएएमसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। आईएएमसी एक ऐसा संगठन है, जिसने अमेरिका द्वारा भारत को काली सूची में डलवाने (ब्लैकलिस्ट) की कोशिश की थी. डिसइन्फोलैब ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. इस दौरान हामिद अंसारी (Hamid Ansari) के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भारत अपने संवैधानिक मूल्यों से दूर जा रहा है. क्या हामिद अंसारी ने किया देश को बदनाम? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- हामिद अंसारी का भारत का उपराष्ट्रपति बनना दुर्भाग्यपूर्ण है : प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, BJP
- पद पर रहते हुए हामिद अंसारी ने सहिष्णुता की राजनीति की : प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, BJP
- देश में हिंदू विरोधी बात करते हैं : प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, BJP
- पीएफआई के साथ मंच साझा कर चुके हैं हामिद अंसारी : प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, BJP
- कुछ लोग हिंदू विरोधी बात करते हैं : प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, BJP
- संविधान से देश चलता है, सरकार तो आती-जाती रहती है : प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, BJP
- इस देश में काल्पनिक शत्रु पैदा न करें : प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, BJP
- चुनाव से पहले हामिद अंसारी ने बयान दिया है, ताकि विकास के मुद्दे पर चुनाव न हो : प्रो. राकेश सिन्हा, सांसद, BJP
- IAMC प्रोग्राम में हामिद अंसारी का जाना शोभा नहीं देता है : विनोद बंसल, प्रवक्ता, VHP
- सिर्फ हामिद अंसारी ही नहीं है, बल्कि उनके जैसे एक पूरा कुनबा है : विनोद बंसल, प्रवक्ता, VHP
- IAMC कार्यक्रम में हिस्सा लेना हामिद अंसारी की निजी राय है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- मॉब लिंचिंग को लेकर मैंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- मॉब लिंचिंग कानून का राहुल गांधी समेत सभी नेताओं ने समर्थन किया था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- अमित शाह ने संसद में कहा था कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून की जरूरत नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- पश्चिम बंगाल और झारखंड ने इस कानून को पास किया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- मैं भारत के संविधान के साथ हूं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- इस देश के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं हामिद अंसारी, इसके लिए वे डिजर्ब करते थे : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- मुसलमानों को कहा जाता- भारत में रहना है तो वंदे मातरम् कहना होगा : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- हां, भारत में रोहिंग्या को संरक्षण देना चाहिए : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- चुनाव की आ रही है तो फिर से डर गए अंसारी : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पीएफआई-IAMC जैसे संगठन हामिद अंसारी के लिए सहिष्णुता है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- हामिद अंसारी ने देश के खिलाफ बोला है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- हिंदुओं-सिखों का नरसंहार नहीं दिखा : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस के समय 10 बड़े दंगे हुए : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- अपने मुल्क से प्रेम करना हमारा फर्ज है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
- विदेशी मंचों पर देश के विरोध बोलना ठीक नहीं है, ऐसे मुद्दों को देश में ही सुलझाना चाहिए : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
Source : News Nation Bureau
Advertisment