Advertisment

Desh Ki Bahas : नसीरुद्दीन के 'गृहयुद्ध' वाले बयान पर कैसे बढ़ा बवाल?

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर से अपने बयानों से चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले कई बार वह धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय पेश कर चुके हैं और उन्होंने अब मुसलमानों पर बड़ा बयान दिया है, जोकि चर्चा का विषय बना है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर से अपने बयानों से चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले कई बार वह धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय पेश कर चुके हैं और उन्होंने अब मुसलमानों पर बड़ा बयान दिया है, जोकि चर्चा का विषय बना है. नसीरुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा कि जो लोग मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं वो देश में गृहयुद्ध का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने धर्म संसद पर कहा कि जो कुछ भी हो रहा है अब उसे देखकर मुझे बहुत ज्यादा हैरानी होती है. शायद उन लोगों को ये भी नहीं पता है कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं और किसका आह्वान कर रहे हैं. नसीरुद्दीन के 'गृहयुद्ध' वाले बयान पर कैसे बढ़ा बवाल? न्यूज नेशन पर देखिये देश की बहस... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • हरिद्वार में जो बयान दिए गए हैं उसका हम समर्थन नहीं करते हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • नसीरुद्दीन के जहन में ये बात घुस गई है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • नसीरुद्दीन शाह को ये नहीं पता कि मुगल क्या थे : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • नसीरुद्दीन पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • नसीरुद्दीन ने मुगलों को शरणार्थी बताया : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • हरिद्वार धर्मसंसद में कोई भी हेट स्पीच नहीं थी : जितेंद्र नारायण त्यागी, पूर्व अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड 
  • हरिद्वार धर्मसंसद में आत्मरक्षा की बात हुई थी : जितेंद्र नारायण त्यागी, पूर्व अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड 
  • पूरी दुनिया में मुसलमान सिर्फ भारत में ही सुरक्षित हैं : जितेंद्र नारायण त्यागी, पूर्व अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड 
  • नसीरुद्दीन जैसे एक्टर के झांसे में भारत के मुसलमान नहीं आएंगे : फिरोज अहमद बख्त, चांसलर, MANNU
  • हिंदुस्तान का मुसलमान देशभक्ति है : फिरोज अहमद बख्त, चांसलर, MANNU
  • नसीरुद्दीन जहर उगल रहे हैं : फिरोज अहमद बख्त, चांसलर, MANNU
  • सुर्खियों बटोरना चाहते हैं नसीरुद्दीन : फिरोज अहमद बख्त, चांसलर, MANNU 
  • देश का मुसलमान समझदार है : फिरोज अहमद बख्त, चांसलर, MANNU
  • क्या मजहब पर लड़ेंगे? : मोहम्मद अली शाह, नसीरुद्दीन शाह के भांजे 
  • एकता में ही ताकत है : मोहम्मद अली शाह, नसीरुद्दीन शाह के भांजे 
  • कोई भी भड़काऊ बयान का मैं निंदा करता हूं : मोहम्मद अली शाह, नसीरुद्दीन शाह के भांजे 
  • नसीरुद्दीन की वजह से इस देश की आन-बान-शान और इज्जत बढ़ती है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • इन्हें नहीं पचता है कि देश का मुसलमान सफल हो : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये लोग मुसलमानों से नफरत करते हैं : वकार भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • यहां पर शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है : मनीष शर्मा, दिल्ली
  • धर्मसंसद में इस तरह के बयानबाजी नहीं होने चाहिए : मनीष शर्मा, दिल्ली

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas peenaz-tyagi Naseeruddin Shah Civil War Dharm Sansad naseeruddin shah on dharam sansad Md.Nasiruddin nasruddin khan
Advertisment
Advertisment