इतिहास को बदलने के आरोपों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अर्बन नक्सल सोच के चंगुल में फंस चुकी है. कांग्रेस की सोच पर अर्बन नक्सल का कब्जा हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि यहां कुछ लोग इतिहास बदलने पर चर्चा कर रहे हैं. हम पर आरोप लगाया जाता है कि हम इतिहास बदलने का प्रयास कर रहे हैं. बाहर भी ऐसा बोला जाता है. हमलों की दूसरी पारी...कांग्रेस पर हमले भारी, क्या अर्बन नक्सली के कब्जे में है कांग्रेस? कांग्रेसी तेवरों के 'टुकड़े-टुकड़े' हो गए? PM ने क्यों कहा..'अगर कांग्रेस न होती तो' राष्ट्रवाद पर कांग्रेस कैसे 'लाल'? PM के सीरियल अटैक पर क्या बोले राहुल? आरोपों की बौछार से कांग्रेस का बिगड़ा मौसम? क्या अर्बन नक्सल का एजेंडा चला रही है कांग्रेस? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- पीएम मोदी ने भाषण के शुरू में विपक्ष के सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- जब प्रधानमंत्री आंकड़ों के साथ सदन में जवाब रहे थे, तब आप बाहर चले गए थे : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- बीजेपी के इतिहास और जनसंघ के इतिहास में देख लीजिए कभी कोई पिता-पुत्र अध्यक्ष नहीं बना है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- क्या बीजेपी में कोई पिता-पुत्र सीएम हुआ है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पिछले 7 साल में 6 लाख 80 हजार सरकारी नौकरी दी गई है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस सरकार में आर्टिकल 370 कश्मीर में था : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कश्मीर की दलित-महिलाओं को संपत्ति से वचित रखा गया था : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कश्मीर में आईआईटी और एम्स बन रहे हैं : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस की स्थापना 1885 में इस अंग्रेज ने की थी, भारत इससे पहले भी था : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- कांग्रेस के समय तक गांव-गांव बिजली नहीं पहुंची थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- बीजेपी सरकार में गांव-गांव बिजली और गैस सिलेंडर पहुंचा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- हर एक व्यक्ति का जनधन खाता खुला गया है, क्या ये बीजेपी सरकार की खामी है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- अगर किसी राजनेता में काबियत है तो उसका मजाक नहीं बन सकता है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- 1962 में कांग्रेस ने चीन का समर्थन दिया था : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- क्या मैं राजनीति पर बात नहीं कर सकता हूं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- कांग्रेस की चाटुकारिका है कि इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- कांग्रेस ने कहा था कि जो 32 रुपये कमाता है वो गरीब नहीं है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- कश्मीर पंडितों से जबरदस्ती मकान-जमीन ले लिए गए थे उसे अब निरस्त कर दिया गया है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- 5 अगस्त 2019 को जब आर्टिकल 370 हटाया गया था तब कांग्रेस ने कहा था कि बिना पाकिस्तान से पूछे कैसे आर्टिकल 370 हटाया गया : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- अब कश्मीर की जनता का अब भारत के संविधान पर विश्वास बढ़ा रहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
- आरएसएस रजिस्टर्ड नहीं है, ये चुनकर नहीं आते हैं : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- प्रधानमंत्री मोदी अपने ही घर पर हमला कर रहे हैं : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- प्रधानमंत्री से कोई सवाल पूछ ले तो वो क्या देशविरोधी हो जाएगा : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- कांग्रेस पर क्या हमला बोल रहे हैं, बेरोजगारी-गरीबी पर हमला बोलिये : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- जब आजादी मिली थी तब सिर्फ 1500 गांवों में बिजली थी : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पिछले सात साल में मोदी सरकार अपनी अचीवमेंट बता दे : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पीएम मोदी तो ट्रंप का प्रचार करने अमेरिका पहुंच गए थे : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- क्या 1989 से कोई गांधी प्रधानमंत्री बना? : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- नागपुर के रिमोर्ट कंट्रोल से बीजेपी का अध्यक्ष चुना जाता है : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- जब कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ था तब किसकी सरकार थी और उस सरकार को बीजेपी का सपोर्ट था : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- देश की जनता ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया था : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- बीजेपी कश्मीर में चुनाव नहीं करा पा रही है : पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- बीजेपी, वैचारिक रूप से कांग्रेस, लेफ्ट से डरती है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- देश की आजादी में आरएसएस का कोई योगदान नहीं है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- बीजेपी सरकार एलआईसी के पैसे को छोड़ने जा रही है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- बैंकों को निजीकरण कर रही है बीजेपी सरकार : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- देश में 2024 में फिर लेफ्ट की सरकार आएगी : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
Source : News Nation Bureau