Advertisment

Desh Ki Bahas : यूपी की लड़ाई, देश की दुहाई!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb new

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है. आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा. सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा. यूपी की लड़ाई, देश की दुहाई! न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • मोदी एक अच्छे फाइटर हैं : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
    आश्चर्य होता है कि यूक्रेन-रूस विवाद को राष्ट्रवाद से जोड़ दिया गया है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
    पीएम मोदी ने ट्रंप कार्ड यूज किया है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
    चुनाव में कोई भी दांव है पार्टी लाएगी : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
    ये विधानसभा चुनाव है, यहां के मुद्दे अलग हैं : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
    2022 में किसानों की आमदानी दोगुनी थी, इस पर बात होनी चाहिए : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
    हां, उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने कुछ काम किया है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
    लॉ एंड आर्डर अखिलेश सरकार में अच्छा नहीं रहा है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • राहुल गांधी के परिवार के दो सदस्यों ने देश के लिए कुर्बानी दी है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
    हर चुनाव में राष्ट्रवाद का मुद्दा होना चाहिए : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    बीजेपी देश को लेकर आगे चलती है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    अगर उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा तो देश तरक्की नहीं करेगा  : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    कुछ लोगों के परिवारवाद सर्वोपरि  : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए गए थे : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    चुनाव में राष्ट्रवाद का मुद्दा होना चाहिए : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    कांग्रेस भारत-चीन के बारे में नहीं बोल सकती है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    चीन के साथ खड़ी रहती है कांग्रेस : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    पाकिस्तान को मजबूर होकर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा था : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    राष्ट्र के विषय को दरकिनार नहीं करना चाहिए : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    पूरी दुनिया मानती है कि पीएम मोदी टफ हैं : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    पहली बार पाकिस्तान को झुकते हुए सबने देखा है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    सेना के शौर्य पर सवाल उठाती है कांग्रेस : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    पीएम मोदी ने किसानों के हित में कई कार्य किए हैं : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून को वापस लिया : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    आज लोगों को यूरिया के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
    उत्तर प्रदेश के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी ने कई काम किए हैं : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • भारत पिछले 75 साल सशक्तराष्ट्र होता आ रहा है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    अगर उत्तर प्रदेश कमजोर तो बीजेपी के राज में देश कमजोर : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    यूपी में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    चीन की सीमा सुरक्षित नहीं है, भारत का पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध नहीं हैं : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    उत्तर प्रदेश की जनता और किसान जानते हैं कि प्रदेश में सबसे बड़ा आतंकवाद सांड़ है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    बीजेपी के अफवाह तंत्र में नहीं आना चाहिए : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    चीन से सबसे ज्यादा पैसा बीजेपी के नेताओं ने लिया है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    गलवान पर कब्जा बीजेपी सरकार में होता है और सवाल हमसे पूछे जाते हैं : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    अगर राहुल गांधी कोई गलत काम करते हैं तो उन पर एफआईआर क्यों नहीं कराते : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    मोदी और उनके परिवार के किसी व्यक्ति का देश के लिए नाखुन तक नहीं कटा है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    राष्ट्रवाद हमारे कण-कण, मन-मन और खून-खून में है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
    बीजेपी जनता के पास विकास का मुद्दा लेकर जाती : इंद्रजीत सिंह, नेता, RLD
    देश के लिए बीजेपी के कितने नेताओं ने कुर्बानी दी है? : इंद्रजीत सिंह, नेता, RLD
    पीएम मोदी का दिल भी हार्ड है : इंद्रजीत सिंह, नेता, RLD
    पीएम मोदी ने मृतक किसानों के परिवार को क्यों नहीं बुलाया : इंद्रजीत सिंह, नेता, RLD
  • उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जमीन खींचक चुकी है : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    सपा किसान, नौजवानों के लिए चुनाव लड़ रही है : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    बीजेपी के नेता और विधायक जेलों में है : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    योगी सरकार हर मामले में विफल हो चुकी है : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    देश जानता है कि कौन बिना बुलाए पाकिस्तान में बिरयानी खाकर आया था : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    देश जानता है कि आतंकवादी को छोड़ने का काम कौन किया था : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    लखीमपुर खीरी कांड को अभी तक उत्तर प्रदेश नहीं भूला है : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    बीजेपी मुद्दों को भटकाना चाहती है : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    आजाद भारत में सिर्फ एक नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि जो संविधान नहीं मानेगा वो हमें वोट न करें : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SP
    अगर किसी पर झूठी कार्रवाई हुई तो उसकी लड़ाई सपा लड़ेगी : प्रो. भुवन जोशी, प्रवक्ता, SPबीजेपी का चुनावी राष्ट्रवाद नहीं है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
    राहुल गांधी क्यों चीन गए और वहां कंयुनिस्ट पार्टी से क्या करार किए हैं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
    भारत का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे राष्ट्र से प्रेम न हो : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
    जब देश में बम ब्लास्ट होता था तब उसका तार आजमगढ़ से जरूर जुड़ता था : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
    पिछले 5 साल में उत्तर प्रदेश खूब पला फूला है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • कोर्ट की टिप्पणी- कौन तय करेगा कि आतंकवादी कौन है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
    आजादी के बाद तुष्टिकरण की राजनीति देखने को मिला है : मुकेश चौधरी, दर्शक
    पिछले 10 साल में राष्ट्रवाद का मुद्दा तूफान की तरह बढ़ रहा है : मुकेश चौधरी, दर्शक

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP CM Yogi Uttar Pradesh up-assembly-election-2022 assembly-elections-2022 uttar-pradesh-assembly-election-2022 up election 2022 news up election 2022 schedule PM Modi in Bahraich Modi in up
Advertisment
Advertisment
Advertisment