New Update
Advertisment
गुजरात में अहमदाबाद के धंधुका में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में धंधुका बंद रहा. मृतक का नाम किशन है. हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने दो मौलवी को हिरासत में ले लिया है. कथित पोस्ट के खिलाफ हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. कट्टरपंथियों पर हिंदू युवक की हत्या का आरोप है. हिंदूवादी संगठनों की ओर से बंद और विरोध प्रदर्शन किया गया है. गुड लिंचिंग-बैड लिंचिंग की पॉलिटिक्स कब तक? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- अलीगढ़ में हर साल बड़े दंगे होते थे : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
- जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है वहां हिंदुओं की मॉब लिंचिंग होती थी, लेकिन आवाज नहीं उठती थी : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
- जब अखलाक की हत्या हुई तब वहां सेक्युलर लोग जाने लगे थे : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
- मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुखद : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
- दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
- पिछले 10 साल में कई हिंदुओं की मॉब लिंचिंग हुई : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
- आरोपियों के तार मुंबई से जुड़े हैं : विजय शंकर तिवारी, प्रवक्ता, VHP
- अगर आप शिवम हैं तो आपको मारने पर कोई सवाल नहीं पूछेगा : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- अगर शमीर हैं तो आपको मारने पर सब सवाल पूछेंगे : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- ये पाकिस्तान नहीं है, ये हिन्दुस्तान है, यहां कानून से देश चलता है : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- ईशानिंदा पर किसी की हत्या जायज नहीं : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- अगर हिंदू शांत नहीं होता तो ये नहीं होता : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- राम-कृष्ण के भक्तों के साथ मॉब लिंचिंग की जा रही है : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- ये राम-कृष्ण का देश है : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- इस देश में कुछ लोग हैं, जो राजनीति करते हैं : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- किशन की हत्या पर किसी ने दुख नहीं जताया है : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- मॉब लिंचिंग की घटना लगातार घट रही है : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- पिछले दिनों किशन ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
- इसके बाद किशन का मर्डर हो गया, पुरानी रंजिश भी हो सकती है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
- किशन की हत्या का किसी मुस्लिम संगठन ने सपोर्ट नहीं किया है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
- हिंदुस्तान के लोकतंत्र में लिंचिंग शब्द ही नहीं है : आदिल नजीर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- मॉब लिंचिंग से हिंदू-मुस्लिम की बहस शुरू होती है : आदिल नजीर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- न गुड लिंचिंग होती है और न ही बैड लिंचिंग होती है : आदिल नजीर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- मुसलमानों की आवाज को दबाया जा रहा है : आदिल नजीर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- मर्डर कोई लिंचिंग नहीं है : आदिल नजीर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- यूपी चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया जा रहा है : आदिल नजीर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- कोई भी मुसलमान मर्डर का सपोर्ट नहीं करता है : आदिल नजीर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- इस देश में कानून ही सबकुछ है, यहां हमारे संविधान का बार-बार खून किया जा रहा है : असगर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- मॉब लिंचिंग सिर्फ राजनीतिक मुद्दा है : असगर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- बिना पुलिस जांच के इस मामले में कुछ कहना सही नहीं है : संजय शुक्ला, दर्शक
- एक पोस्ट पर किशन की हत्या करना गलत है : संजय शुक्ला, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment