Desh Ki Bahas : कोरोना की बेकाबू रफ्तार, देश कितना तैयार?

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 90,928 मामलों की तुलना में ज्यादा है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार, देश कितना तैयार? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas...

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 90,928 मामलों की तुलना में ज्यादा है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए तो वहीं बीते 24 घंटे में 302 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3,71,363 हो गए हैं, जो देश में कुल पॉजिटिव मामलों का 1.05 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पूरे देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार, देश कितना तैयार? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बिना मास्क के लोग घर बाहर न निकलें : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बार-बार हाथ धोना और सेनेटाइज करना जरूरी है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कोविड नियमों का पालन करें : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सभी राजनीतिक पार्टियों ने कहा कि चुनाव न टाले जाएं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश के हर जिले में आक्सीजन के इंतजाम कर दिए गए हैं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • तीसरी लहर को लेकर तैयारी पूरी : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश के प्रधानमंत्री खुद बिना मास्क के होते हैं, जबकि उनके पास मौजूद लोग मास्क लगाए होते हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • क्या चुनाव कराना राजनीतिक पार्टियों की जिम्मेदारी है? : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • क्या इलेक्शन कमीशन बिना सरकार के आदेश पर चुनाव डाल सकता है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • क्या तीसरी लहर को लेकर सरकार के पास कोई आंकड़े हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार जब फेल होती है विपक्ष पर ठीकरा फोड़ती है और जब सरकार सफल होती है तो क्रेडिट खुद लेती है  : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • सरकार क्या चाहती है, सरकार की क्या गाइडलाइंस है?  : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • जिला पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना पिक पर था, लेकिन चुनाव हुआ : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • BJP रैली करेगी तो कोई सवाल नहीं पूछेगा, क्यों : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • बीजेपी अपनी सुविधा के अनुसार बात करती है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है : डॉ. डीएस राणा, चेयरमैन, सर गंगाराम अस्पताल
  • कोरोना का संक्रमण रोकना बहुत जरूरी है : डॉ. डीएस राणा, चेयरमैन, सर गंगाराम अस्पताल
  • मास्क लगाने से संक्रमण आपके अंदर एंट्री नहीं कर सकेगा : डॉ. डीएस राणा, चेयरमैन, सर गंगाराम अस्पताल
  • वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क भी जरूरी : डॉ. डीएस राणा, चेयरमैन, सर गंगाराम अस्पताल
  • कोरोना नियमों का पालन जरूरी : डॉ. डीएस राणा, चेयरमैन, सर गंगाराम अस्पताल
  • संक्रमण को रोकना भी बेहद जरूरी है : डॉ. डीएस राणा, चेयरमैन, सर गंगाराम अस्पताल
  • राजनीतिक पार्टियां स्वार्थ की राजनीति करती है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए, लेकिन रैलियां बंद नहीं की गईं : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • ट्रेन और मॉल में जाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहिए, लेकिन रैलियों में जाने के लिए कुछ नहीं चाहिए : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • ओपीडी बंद कर दी तो इसका खामियाजा कौन भुगतेगा : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • रैलियों में बिना वैक्सीन के पहुंच रहे लोग : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • राजनीतिक पार्टियों को रैलियों की चिंता है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas peenaz-tyagi corona-third-wave Coronavirus in India covid19 vaccination in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment