New Update
Advertisment
मालेगांव विस्फोट मामले में बड़ी खबर सामने आई है. केस से जुड़े एक गवाह ने कोर्ट में दावा किया है कि आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने उसको यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 4 नेताओं के नाम लेने पर मजबूर किया था. गवाह के बयान के बाद देश की राजनीति में हचलच पैदा हो गई है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने इस गवाह का बयान रिकॉर्ड किया था. आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह उस समय एटीएस के एडनिशल कमिश्नर के पद पर तैनात थे. उन्होंने ही 2008 के मालेगांव विस्फोट केस की जांच की थी. क्या हिंदुओं को बदनाम करने की साज़िश थी 'मालेगांव'? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- कल उसने एएनआई कोर्ट को सारी बता बताई : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- उसने बताया कि मुझे प्रताड़ित किया गया धमकाया गया : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- उसने बताया कि उसको संघ के पांच नेताओं के नाम लेने को मजबूर किया गया : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- यह मामले में 15वां गवाह है : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- उसने बताया कि उसको और उसके परिवार को प्रताड़ित किया गया : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- गवाह ने बताया कि वह डरा हुआ था और शिकायत नहीं कर पा रहा था : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- मैं अंतिम में बारी आएगी, मैं भी एएनआई कोर्ट में अपनी बात रखूंगा : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- यूपीए सरकार के खिलाफ काम करने वालों को चुन चुन को निशाना बनाया गया : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- मुकदमें में सच्चाई होती तो यह कब का खत्म हो चुका होता : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- क्यों 13 साल यह मुकदमा लंबित रखा गया : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- मालेगांव केस में एक भी साक्ष्य रिकॉर्ड नहीं हुआ है : समीर कुलकर्णी, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी
- आतंकवाद आतंकवाद है उसको किसी मजहब से न जोड़ा जाए : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी यूपी
- पुलिस का काम जांच करना है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी यूपी
- यह बहुत खतरनाक खेल है, इस मामले में दोबार बयान होना चाहिए : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी यूपी
- हेमंत करकरे की शाहदत को हम सलाम करते हैं : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी यूपी
- दोषी को उसी परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी यूपी
- यह एक हाईप्रोफाइल केस है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी यूपी
- कुछ तो कांग्रेस कहेगी, कांग्रेस का काम है कहना : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कांग्रेस की इतनी हिंदू विरोधी मानसिकता क्यों है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्वादियों को लेकर बयान दिया : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कांग्रेस नेताओं को अपनी भूल स्वीकार करनी चाहिए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- ये मामला कोई आज से नहीं चल रहा : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- इस केस का यूपी चुनाव से कोई लेनादेना नहीं है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- इस पर एक बुक भी लिखी जा चुकी है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- इस्लामिक आतंकवाद दुनिया में एक भयावह शब्द हो गया था : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- कांग्रेस ने इस्लामिक तत्वों को हमेशा शरण दी है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- कांग्रेस को इससे वोट जुटाने में आसानी रहती थी : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- कांग्रेस ने यह बताने की कोशिश की कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- कांग्रेस को भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ने की जरूरत पड़ी : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- मालेगांव में 2006 और 2008 में ब्लास्ट हुआ : सलमान निजामी, कांग्रेस नेता
- आज राष्ट्रपति के बारे में खुलेआम अपशब्द कहे जाते हैं : सलमान निजामी, कांग्रेस नेता
- साध्वी को बीजेपी के शासनकाल में अरेस्ट किया गया था : सलमान निजामी, कांग्रेस नेता
- कांग्रेस ने देश के लिए बलिदान दिया है : सलमान निजामी, कांग्रेस नेता
- क्या महात्मा गांधी ने देश के लिए बलिदान नहीं दिया : सलमान निजामी, कांग्रेस नेता
- संघ का एक हिंदू राष्ट्र का एजेंडा है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- 2014 के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार बढ़ा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- बाबरी मस्जिद किसने तोड़ी : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- कहीं दलितों को कुचला जाता है तो कहीं ढांचा तोड़ा जाता है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- मुझे सेक्युलरवाद के खिलाफवालों से चिढ़ है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- हिंदू आतंकवाद शब्द कैसे आया ये दो मामले हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- इस्लामिक आतंकवाद कहना उतना ही गलत, जितना हिंदू आतंकवाद : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- इतने साल से मुकदमा चल रहा है 220 गवाह हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- 220 में से एक गवाह ने कहा कि मुझ पर दबाव डाला गया : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- यह अदालत तय करेगी कि दबाव डाला गया या नहीं डाला गया : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- जब तक फैसला न आ जाए तब तक किसी तरह के आरोप न लगाए जाएं: राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- हेमंत करकरे देश के लिए शहीद हुए, उन पर आरोप ठीक नहीं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- साध्वी ने राजस्थान में मीटिंग की थी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- आदित्यनाथ जी का नाम कौन सी चार्जशीट में आया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- योगी जी का नाम कहीं नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- क्या हेमंत करकरे किसी दबाव में आ सकते थे : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- क्या हेमंत करकरे ने साध्वी को गिरफ्तार किया था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- हिंदू आतंकवाद कुछ नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- इस केस में दो संस्थाओं के नाम निकलकर आए, जिन्होंने देश को तोड़ने की बात की : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
Source : News Nation Bureau
Advertisment