New Update
Advertisment
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. सपा विधायक रफीक अंसारी ने ज़हर उगलते हुए कहा कि BJP ने 5 साल तक हिंदूगर्दी मचाई. हर थाने में गुंडागर्दी और हिंदूगर्दी मची है. अब हमलोग हिंदूगर्दी नहीं होने देंगे. सरकार ने 5 साल मुसलमानों को कुचलने का काम किया. मेरठ का मुसलमान कभी नहीं दबा है. फिर सरकार बन गई तो ये गुंडा, बदमाश हो जाएगा. हिंदुओं को धमकाएंगे तो वोट कहां से पाएंगे? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- सपा न तो 2017 में जीती थी और न ही 2022 में जीतेगी : चारु प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP
- SP ने दंगाइयों को टिकट दिए : चारु प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP
- हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं चलेगी : चारु प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP
- SP हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करती है : चारु प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP
- राजनीति में विपक्ष का स्तर गिर चुका है : चारु प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP
- विपक्ष धर्म और जाति की राजनीति कर रही है : चारु प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP
- गुजरात में एक हिंदू युवक को गोली मार दी गई : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- पश्चिमी यूपी के हिंदुओं को डरा रहे क्या? : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- सपा विधायक के विवादित बयान पर अखिलेश यादव ने कोई सफाई नहीं दी : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- अखिलेश-जयंत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी : शिवम त्यागी, राजनीतिक विश्लेषक
- बीजेपी सरकार में ही हिंदू खतरे में है, देश का हिंदू खतरे में नहीं है : डॉ. विजय राठी, प्रवक्ता, SP
- सरकार ने नौजवानों से रोजगार छीन लिया है : डॉ. विजय राठी, प्रवक्ता, SP
- बीजेपी के प्रत्याशी पश्चिमी यूपी में घूस नहीं पा रहे हैं : डॉ. विजय राठी, प्रवक्ता, SP
- जो जितना बड़ा दंगाई वो उतना बड़ा भाजपाई : डॉ. विजय राठी, प्रवक्ता, SP
- बीजेपी पश्चिमी यूपी को डराने का काम कर रही है, लेकिन लोग डर नहीं रहे हैं : डॉ. विजय राठी, प्रवक्ता, SP
- देश में नफरत फैलाने का काम बीजेपी करती है : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
- हम संविधान की बात करते हैं और करते रहेंगे : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
- हम किसी हिंदू भाई का अनादर नहीं कर रहे हैं : इंद्रजीत सिंह, नेता, RLD
- आरएलडी तो सिर्फ मुद्दों की बात करती है : इंद्रजीत सिंह, नेता, RLD
- सभी पार्टी को भाषा की मर्यादा का पालन करना चाहिए : इंद्रजीत सिंह, नेता, RLD
- 2014 से पहले भी बीजेपी को टारगेट किया जाता रहा है : राजीव तुली, राजनीतिक विश्लेषक
- विपक्ष ने कह-कह के हिंदुओं को बीजेपी के माथे मढ़ दी है : राजीव तुली, राजनीतिक विश्लेषक
- चुनाव में जिन्ना को अखिलेश यादव ले आए : राजीव तुली, राजनीतिक विश्लेषक
Source : News Nation Bureau
Advertisment