Desh Ki Bahas : बजट से किसका मंगल? 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को अपना चौथा बजट (Budget 2022) पेश किया. मोदी सरकार का यह 9वां बजट है. बजट से किसका मंगल? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas...

author-image
Deepak Pandey
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को अपना चौथा बजट (Budget 2022) पेश किया. मोदी सरकार का यह 9वां बजट है. कोरोना वायरस महामारी (Corona Epidemic) के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि इस वर्ष के बजट में अगले 25 साल की नींव रखी गई है. पिछले बजट के फैसलों से बेहतर ग्रोथ मिली. पीएम गतिशक्ति जैसी योजनाओं से बदलाव आ रहा है. 2022-23 तक 25 हज़ार KM का हाइवे नेटवर्क और इसके लिए 20 हज़ार करोड़ का खर्च होगा. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां मिलेगीं, क्लीन एनर्जी हमारी प्राथमिकता है. बजट से किसका मंगल? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • इनकम रेड में कुछ बदलाव लाया गया है : अशोक झा, पूर्व वित्त सचिव
  • आईटीआर में दो साल तक सुधार करने का समय मिलेगा : अशोक झा, पूर्व वित्त सचिव
  • कोविड की महामारी की वजह गरीब और गरीब हो गया एवं अमीर और अमीर हो गया : अशोक झा, पूर्व वित्त सचिव
  • सिर्फ पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों को ही एसएसपी मिलता है  : अशोक झा, पूर्व वित्त सचिव
  • महंगाई और असमानता की समस्या पर बजट में कुछ नहीं है : अशोक झा, पूर्व वित्त सचिव
  • आज का बजट सर्वव्यापी बजट है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • प्रधानमंत्री का कहना है कि सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इस बजट में एमएसपी पर वृद्धि आई है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पूरा पहुंचता है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बजट बहुत की अच्छी दिशा प्रदान करता है : एसपी शर्मा, चीफ इकोनॉमिस्ट PHDCCI 
  • जब प्राइवेट निवेश आएगा तभी लोगों को रोजगार मिलेगा : एसपी शर्मा, चीफ इकोनॉमिस्ट PHDCCI 
  • सरकार ने सप्लाई साइट पर भी फोकस किया है : एसपी शर्मा, चीफ इकोनॉमिस्ट PHDCCI
  • सरकार लोगों को झूठे ख्वाब दिखा रही है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चुनाव के बाद फिर पेट्रोलियम की कीमतें बढ़नी शुरू हो जाएंगी : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश के किसानों को 27 रुपये पर लाकर खड़ा कर दिया गया : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • भारत के 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी घट गई है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • केंद्र सरकार के उपकरण में 9 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार ने एमएसपी का बजट कम दिया : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कम कर दिया गया है : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • किसानों की आय आधी से कम होने वाली है : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • मनरेगा सभी राज्यों में खत्म होने के कगार है : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • फसल बीमा अंतिम सांसें ले रही है : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • ये धोखे का बजट है : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • जब कॉरपोरेट का टैक्स कम हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • अब देश में बड़ा किसान कहां बचा है : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ सिर्फ छोटे किसानों को मिलता है : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता  
  • बेरोजगारी से पूरा देश परेशान है : अमीक जमई, प्रवक्ता, SP
  • क्रिप्टोकरेंसी के लिए सरकार के पास पॉलिसी है, लेकिन रोजगार को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है : अमीक जमई, प्रवक्ता, SP
  • हर क्षेत्र में विकास होगा : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • यह दूरदर्शिता बजट है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • यह बहुत ही संतुलित और व्यावहरिक बजट है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • संरचना, विनिवेश केंद्रित बजट है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हर घर नल से जल से 3 करोड़ 80 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अभी सिर्फ निवेश पर ही ध्यान दिया जा रहा है, प्राइवेट को बढ़ावा दिया जा रहा है : प्रो. बेजॉन कुमार मिश्रा, कंज्यूमर एक्सपर्ट
  • सेल्फ एंप्लॉयमेंट पर भी ध्यान दिया जा रहा है : प्रो. बेजॉन कुमार मिश्रा, कंज्यूमर एक्सपर्ट
  • पहले बहुत टैक्ट होते थे : प्रो. बेजॉन कुमार मिश्रा, कंज्यूमर एक्सपर्ट
  • छोटे उद्योगधंधों पर जोर दिया जा रहा है : प्रो. बेजॉन कुमार मिश्रा, कंज्यूमर एक्सपर्ट

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas peenaz-tyagi tv-debate-show-desh-ki-bahas budget-2022 budget
Advertisment
Advertisment
Advertisment