Advertisment

Desh Ki Bahas : घर बचाने में कांग्रेस नेतृत्व क्यों नाकाम?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में दल-बदल शुरू है. इस बीच यूपी में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे आरपीएन सिंह कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb1

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में दल-बदल शुरू है. इस बीच यूपी में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे आरपीएन सिंह कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. दिग्गज नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी मुख्यालय जाकर पार्टी ज्वाइन किया. पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. वह राष्ट्र के निर्माण के लिए तत्पर हैं. घर बचाने में कांग्रेस नेतृत्व क्यों नाकाम? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बचाव के लिए सभी नेताओं को कुछ-ना-कुछ कहना पड़ता है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस का कोई सामाजिक आधार नहीं बचा है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • राजनीति में कोई संन्यास लेकर नहीं जाता है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • देश को कांग्रेस जैसी एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • उत्तर प्रदेश और बिहार में जो स्थिति कांग्रेस की है, वो स्थिति बाकी राज्यों में नहीं है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस को अपनी बुनियाद ढांचा को मजबूत करने की जरूरत है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस से जब कोई नेता जाता है तो वो बताता है कि उसका दम कैसे घुट रहा था : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • एक परिवार के लिए पूरी कांग्रेस खत्म हो जाएगी : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • सपा जिस विचार और वोट के लिए लड़ाई लड़ रही है, उसी के लिए कांग्रेस भी लड़ रही है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बीजेपी ने कोई टिप्पणी नहीं की थी : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी ने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य को यही रहना चाहिए था : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • उत्तर प्रदेश का एक-एक व्यक्ति बीजेपी के साथ खड़ा है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • ये वो कांग्रेस पार्टी है, जो चीन के साथ समझौता करती है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पहले कांग्रेस सावरकर के नाम पर डाक टिकट जारी करती थी, लेकिन आज वो कांग्रेस पार्टी है जो सावरकर के खिलाफ बोलती है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पीएम मोदी डंके के चोट पर अभिनंदन को पाकिस्तान से लेकर आए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • एक व्यक्ति या एक परिवार का पार्टी में अधिकार नहीं होना चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र होना चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हम अपने लोगों पर विश्वास करते हैं, आरपीएन सिंह सत्ताजीवी निकले : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आरपीएन सिंह से बीजेपी को कितना फायदा होगा, ये 10 मार्च को पता चल जाएगा : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • 70 लोग बीजेपी को छोड़कर चले गए : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पाकिस्तान की जेल में आज भी कुलभूषण जाधव बंद है उसे पीएम मोदी वापस नहीं ला पा रहे हैं  : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • क्या हिंदू-मुसलमान करना ही राष्ट्रवाद है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी का घर लूट गया, इन्हें नहीं दिख रहा है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • जब स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं कि बीजेपी दलित विरोधी है तो बीजेपी कहती है वो झूठ बोल रहे हैं : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • बीजेपी के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • जब सपा फ्री लैपलॉप और सिंचाई देने की बात करती है तो बीजेपी को क्यों तकलीफ होती है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • जब सपा पुरानी समाजवादी पेंशन को बहाल करने की बात करती है तो बीजेपी को क्यों दिक्कत होती है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • कांग्रेस को पारिवारिक गुलामी से बाहर निकलना चाहिए : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • राहुल गांधी में कांग्रेस के नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP

Source : News Nation Bureau

up-election-2022 Swami Prasad Maurya UP Polls up polls 2022 RPN Singh
Advertisment
Advertisment