New Update
Advertisment
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव ( up assembly election 2022) को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. यूपी की महाभारत में 'कृष्ण-कंस' अध्याय, अबकी बार 'कृष्ण' बनाएंगे यूपी में सरकार! अयोध्या-काशी के बाद 'मथुरा' पर दांव! यूपी में 'सपने' पर सियासी संग्राम, श्रीकृष्ण किसका करेंगे यूपी में कल्याण? मथुरा में योगी Vs अखिलेश? क्या यूपी चुनाव की दिशा तय करेगा मथुरा का मुद्दा? न्यूज नेशन पर देखिये देश की बहस.. यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- भगवान श्रीकृष्ण किससे सपने में आए ये सब देख रहे हैं : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
- अखिलेश को अचानक श्रीकृष्ण क्यों याद आने लगे : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
- विपक्ष श्रीकृष्ण को लेकर राजनीति कर रहा है : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
- सपा का जनाधार खत्म है : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
- सपा ने आतंकवादियों के मुकदमे क्यों वापस लिए : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
- यूपी में नकली हिंदू आते हैं और हिंदू के खिलाफ काम करते हैं : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कितने बाद अयोध्या और मथुरा गए : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
- बीजेपी को स्टेंड क्लियर है, लेकिन बाकी पार्टियों का क्लियर नहीं है : राजीव तुली, राजनीतिक विश्लेषक
- इस देश में जो हिंदुओं की बात करेगा उसी पार्टी की सरकार बनेगी : राजीव तुली, राजनीतिक विश्लेषक
- जो हिंदुओं की बात करेगा वही राज करेगा : राजीव तुली, राजनीतिक विश्लेषक
- बीजेपी के नेताओं को करंट लग गया है : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
- ये समझते हैं कि भगवान की कॉपी राइट बीजेपी के पास है : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
- अखिलेश को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
- 300 यूनिट बिजली गरीबों को मिल जाए, इससे बीजेपी को क्यों करंट लग रहा है : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
- सपा सरकार में कोई भूखा नहीं सोएगा : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
- किसानों की सिंचाई फ्री होगी : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
- किसी के सपने में श्रीराम और किसी के सपने में श्रीकृष्ण, अरे भाई क्या आप लोगों के सपने में कोरोना मरीज आते हैं : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
- बीजेपी उत्तर प्रदेश में आस्था मॉडल लाना चाहती है : डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
जिनकी लाशें गंगा में तैर रही थी, क्यों वे भगवान राम-श्रीकृष्ण के बेटे नहीं हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक - कौन हिंदू है, कौन नहीं, क्यों इसका सर्टिफिकेट योगी जी देंगे : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- जब सच्चाई सामने आती है तो लोग डर जाते हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- बीजेपी का हिंदुओं से कोई लेनादेना नहीं है, सिर्फ इनका सत्ता से मतलब है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- विपक्ष भगलाव को लेकर राजनीति कर रहा है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- योगी सरकार में 15 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- बीजेपी सरकार ने 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार किए : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- बीजेपी सरकार में 55 मेडिकल कॉलेज बने : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- जब सपा की सरकार थी तब उनके सपने में श्रीकृष्ण क्यों नहीं आए : रौनक जायसवाल, वाराणसी
Source : News Nation Bureau
desh-ki-bahas
peenaz-tyagi
tv-debate-show-desh-ki-bahas
CM Yogi Adityanath government
UP election News
up election latest news
Muslim Voters In UP Election
Advertisment