Advertisment

Chandrayaan 2 Landing : लैंडर विक्रम की लैंडिंग को देखने के लिए बेताब पीएम ने जानें क्‍या कहा

लैंडर विक्रम की लैंडिंग को देखने के लिए पीएम मोदी बेंगलुरु पहुंच गए हैं और वो रात एक बजे इसरो सेंटर में होंगे

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Chandrayaan 2 Landing : लैंडर विक्रम की लैंडिंग को देखने के लिए बेताब पीएम ने जानें क्‍या कहा

बेंगलुरु पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी रूस की एक थका देने वाली यात्रा से लौटने के बावजूद चंद्रयान-2 की लैंडिंग ( Chandrayaan 2 Landing ) देखने को बेताब हैं. लैंडर विक्रम की लैंडिंग को देखने के लिए पीएम मोदी बेंगलुरु पहुंच गए हैं और वो रात एक बजे इसरो सेंटर पहुंचेंगे. 1:30 से 2:20 बजे के बीच लैंडर जब चंद्रमा की सतह को छू रहा होगा और रोवर प्रज्ञान अपने कदम बढ़ा रहा होगा, तो खुद पीएम मोदी वैज्ञानिकों के बीच होंगे.बता दें अलग-अलग राज्यों से युवा भी इस खास मौके को देखने के लिए वहां मौजूद रहेंगे. वहां भूटान के युवा भी मौजूद रहेंगे. मोदी इसरो सेंटर में हाईस्कूल के 60 छात्रों के साथ मौजूद रहेंगे. ये बच्चे पिछले महीने ऑनलाइन स्पेस क्विज में शामिल हुए थे और प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी.

पीएम मोदी ने Tweetकिया, 'भारत के इस ऐतिहासिक अंतरिक्ष कार्यक्रम को देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं और खुशी है कि मैं बेंगलुरु के इसरो सेंटर में मौजूद रहूंगा. अलग-अलग राज्यों से आए हुए नौजवान भी उन खास पलों के गवाह बनने के लिए मौजूद होंगे. भूटान के भी नौजवान वहां होंगे.

यह भी पढ़ेंःचंद्रयान-2 और चंद्रमा के बारे में कितना जानते हैं आप, इन आसान प्रश्‍नों का उत्‍तर दें तो जानें

मोदी ने कहा- मिशन की सफलता से करोड़ों भारतीयों को फायदा होगा. 130 करोड़ भारतीय उत्सुकता से इस पल का इंतजार कर रहे हैं. अब से कुछ घंटों बाद चंद्रयान-2 चंद्रमा के दक्षिणी पोल पर उतरेगा. भारत और पूरी दुनिया हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की असाधारण ताकत को देखेंगे.

यह भी पढ़ेंःचंद्रयान-2 से चांद पर भी कटोरा लेकर पहुंचे इमरान और नेहरू करा रहे लैंडिंग, देखें मीम्‍स 

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि इस ऐतिहासिक पल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें. उन्होंने Tweetकिया- मैं आप सबसे अपील करता हूं कि चंद्रयान-2 के चंद्रमा के दक्षिणी पोल पर उतरने के ऐतिहासिक मौके को जरूर देखें. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. मैं उनमें से कुछ तस्वीरें री-Tweetभी करूंगा.

यह भी पढ़ेंःChandrayaan 2 Landing Live: थोड़ी देर में हिंदुस्‍तान रचेगा इतिहास, आज रात सोना मना है

22 जुलाई को दिल्ली स्थित अपने दफ्तर में मोदी ने चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देखी थी. प्रधानमंत्री उस वक्त इसरो के वैज्ञानिकों के साथ ही तालियां बजाते नजर आए थे, जब रॉकेट ने यान को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया था.

PM modi isro Isro Chandrayaan 2 landing
Advertisment
Advertisment