Advertisment

राफेल पर बोले एचडी देवेगौड़ा, पीएम मोदी सदन में क्यों नहीं आकर बोलते, रक्षामंत्री के भाषण की सराहना की

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि पीएम मोदी को संसद में राफेल पर बोलना चाहिए.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राफेल पर बोले एचडी देवेगौड़ा, पीएम मोदी सदन में क्यों नहीं आकर बोलते, रक्षामंत्री के भाषण की सराहना की

जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा

Advertisment

राफेल सौदे पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर तेवर अख्तियार किये हुए है. सदन में इस मुद्दे पर तीखी बहस के दौरान कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिसे रक्षा मंत्री ने ख़ारिज कर दिया था. शनिवार को कांग्रेस ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा और कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार से संबंधित प्रमुख फाइलों के कारण बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जान खतरे में है. इस मामले पर जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि पीएम मोदी को संसद में राफेल पर बोलना चाहिए क्योंकि आरोप सीधे उनके खिलाफ लगाए जा रहे है. इसके साथ ही उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की सराहना की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'पीएम सदन में क्यों नहीं आकर बोलते? रक्षा मंत्री ने अच्छी दलीलें दी लेकिन यह मामला अलग है.'

उन्होंने आगे कहा, 'आरोप पीएम के खिलाफ है. जब कोई आरोप होता है, चाहे प्रधानमंत्री हो या कोई नेता, उन्हें सदन में आना चाहिए. मोदी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध कर लोगों को उनपर शक करने का कारण दिया है.'

और पढ़ें: एसपी-बीएसपी गठबंधन पर बोले राम गोपाल यादव, बातचीत के बारे में नहीं पता, घोषणा मायावती और अखिलेश करेंगे

गौरतलब है कि कांग्रेस करोड़ों डॉलर के राफेल जंगी विमान सौदे को लेकर मोदी को निशाने पर ले रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती भी दे चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Rafale HD Devegowda
Advertisment
Advertisment