30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू में बाबा के भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. पूरे देश से बाबा के भक्त पहले जत्थे में शामिल होने के लिए जम्मू पहुंच रहे है. इससे पहले प्रशासन में जम्मू पहुंचने वाले सभी भक्तों के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं देशभर से पहुंचने वाले बाबा के भक्तों के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं खास तौर पर जो लोग बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचेंगे उनके लिए अलग-अलग जगह पर रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं देशभर से पहुंचने वाले बाबा के भक्तों के लिए किस तरह के इंतजाम है वह इस प्रकार हैं.
देशभर से जम्मू पहुंचने वाले बाबा के भक्त जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह जम्मू पहुंचकर अपना ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए प्रशासन ने बकायदा सात अलग-अलग जगह पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के काउंटर बनाए हैं जिसमें राम मंदिर, गीता मंदिर ,रेलवे स्टेशन और 4 अन्य जगहों पर रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं. इन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद यात्रियों को सरस्वती धाम पहुंचना होगा जहां से उन्हें यात्रा का टोकन दिया जाएगा. यात्रा का टोकन मिलने के बाद इन यात्रियों के लिए आरएफआईडी कार्ड लेना अनिवार्य होगा जिसके बाद ही इन लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी .
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 27 जून को चलाई जाएंगी एक साथ 5 वंदेभारत ट्रेन, PM मोदी स्वयं करेंगे रवाना
इसके साथ ही जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई है उन लोगों को भी सरस्वती धाम से ही टोकन दिए जाएंगे. सरस्वती धाम में टोकन देने के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं जिसमें पहलगाम रूट के लिए 6 और बालटाल रूट के लिए भी 6 काउंटर बनाए गए हैं. इसके साथ जिन लोगों का पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ है और वह अपने मित्रों या रिश्तेदारों के साथ जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है जाना चाहते हैं तो वह ऐसा ना करें क्योंकि जम्मू पहुंचकर एक ही तारीख पर उन लोगों को रजिस्ट्रेशन मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपने रजिस्ट्रेशन के समय ही यात्रा करने के लिए कहा है
उधर अगर श्रद्धालुओं के रहने और खाने के इंतजाम की बात करें तो इसके लिए विशेष तैयारी की गई है.जम्मू में देशभर से आने वाले यात्रियों के लिए 33 जगहों पर रहने और खाने का इंतजाम किया गया है. प्रशासन के मुताबिक इन जगहों पर एक साथ 10000 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. जिन लोगों का जम्मू पहुंच कर भी रजिस्ट्रेशन नहीं होता है या फिर रजिस्ट्रेशन में थोड़ी देरी होती है तो वह सभी श्रद्धालु इन जगह पर जाकर रह सकते हैं.
Source : News Nation Bureau