कोरोना महामारी के चलते नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबन्ध को अब 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि वैसे चुनिंदा रूटों पर कोरोना के मामलें को देखते हुए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकरी है.
बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं देश में पिछले साल 23 मार्च से ही निलंबित हैं. लेकिन मई में वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की गई थीं. साथ ही पिछले वर्ष जुलाई से कुछ देशों के साथ समझौता के तहत एयर बबल सेवाएं शुरू की गईं थी.
भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 24 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है.
Source : News Nation Bureau