Advertisment

इथोपियन विमान हादसे के बाद DGCA सख्त, अब बोइंग 737 विमान को उड़ाने के लिए यह योग्‍यता जरूरी

इथोपियन विमान हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक निर्देश जारी कर कहा, बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने के लिए पायलटों के पास कम से कम 1,000 घंटे उड़ान का अनुभव होना चाहिए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
इथोपियन विमान हादसे के बाद DGCA सख्त, अब बोइंग 737 विमान को उड़ाने के लिए यह योग्‍यता जरूरी

बोइंग 737 विमान (फाइल फोटो)

Advertisment

इथोपियन विमान हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक निर्देश जारी कर कहा, बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने के लिए पायलटों के पास कम से कम 1,000 घंटे उड़ान का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा अन्य कोई पायलट इन विमानों को नहीं उड़ाएगा. डीजीसीए (DGMA) ने ये निर्देश सुरक्षा को लेकर जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें ः चीन ने इथोपियन एयरलाइंस दुर्घटना के बाद सभी Boeing 737 MAX 8 विमानों की सेवाएं रोकीं

बता दें कि इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई. इन मारने वालों में 4 भारतीय भी शामिल हैं. इसके बाद नियामक ने बयान जारी कर कहा, डीजीसीए स्थिति पर नजदीकी निगाह रखेगा. दुर्घटना जांच एजेंसी एफएए बोइंग से मिलने वाली जानकारी के आधार पर वह अतिरिक्त परिचालन-रखरखाव उपाय कर सकता है या रोक लगा सकता है.

यह भी पढ़ें ः नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश, 157 लोगों की मौत, 4 भारतीय भी शामिल

डीजीसीए ने विमानन कंपनियों से कहा, वे 737 मैक्स विमानों के संदर्भ में इंजीनियरिंग और रखरखाव कर्मियों के बारे में विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करें. बयान में कहा गया है कि 12 मार्च को दिन में 12 बजे के बाद से डीजीसीए के ताजा निर्देशों के अनुपालन के बिना बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें ः जनता के विरोध के बाद इथियोपिया के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन, इंडोनेशिया और इथोपिया ने सोमवार को अपनी सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों के परिचालन को रोकने के लिए कहा. चीन के नागर विमानन नियामक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए करीब 100 बोइंग विमानों को खड़ा करने का आदेश दिया.

Source : News Nation Bureau

Ethiopian Airlines Boeing 737 Max Plane Boeing 737 Crashed Addis Abana Ethiopia aircraft accident China Bans Boeing 737 Max 8 Nairobi
Advertisment
Advertisment
Advertisment