जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir DG Dilbag Singh) ने बुधवार को जम्मू के पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room Jammu) एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता स्वयं दिलबाग सिंह कर रहे थे. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक चुनावों (Block Development Council elections) की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई. इसके अलावा इस बैठक में सीमाओं पर सुरक्षा की स्थिति, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पर बातचीत की गई.
यह भी पढ़ें-West Bengal Clash : कूचबिहार में BJP और TMC के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष, कई लोग घायल
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) में आर्टिकल-370 (Article-370) हटने के बाद यह पहला ब्लॉकस्तरीय चुनाव होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में खंड विकास परिषद (BDC) का चुनाव 24 अक्टूबर को होगा. नामांकन पत्रों की अंतिम वापसी के बाद अध्यक्षों पदों के चुनाव के लिए 1065 उम्मीदवार मैदान में हैं और 1092 नामांकन पत्र अयोग्य पाए गए हैं. इसके अलावा ही अध्यक्ष पद के लिए 27 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-गैंगस्टर इकबाल मिर्ची केस: रिंकू देशपांडे को 2 दिन की ED कस्टडी
चुनाव प्राधिकरण जेएंडके पंचायती राज अधिनियम 1989 (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 1092 नामांकन पत्र जांच और वापसी के बाद योग्य पाए गए, जिनमें से 27 उम्मीदवारों को अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. बीडीसी के चुनाव में 26629 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 8313 महिलाएं और 18316 पुरुष हैं, जो जम्मू-कश्मीर के 22 जिलों के सभी 316 ब्लॉकों के लिए हैं.