पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार के घिरने के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डेली डाइनैमिक प्राइसिंग (रोज कीमत तय करने के तरीके) का बचाव किया है। धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल के दामों की हर दिन समीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
गौरतलब है कि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है जिसके बाद मोदी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। बीते तीन सालों में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा हो चुकी है वहीं जुलाई के बाद से अबतक 7.3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब समय आ गया है कि पेट्रोलियम उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी टैक्स को कम करने को लेकर भी प्रधान ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।
Source : News Nation Bureau