धर्मेंद्र प्रधान ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र, ओडिशा से श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ओडिशा से श्रमिक विशेष ट्रेनों को फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है ताकि प्रवासी कामगर गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अपने कार्यस्थलों पर लौट सकें.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Dharmendra Pradhan

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ओडिशा से श्रमिक विशेष ट्रेनों को फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है ताकि प्रवासी कामगर गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अपने कार्यस्थलों पर लौट सकें. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से हजारों प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने मूल स्थानों की ओर जा रहे थे, जिसके बाद रेलवे ने एक मई को श्रमिक विशेष ट्रेनों को चलाना शुरू किया था. रेलवे ने नौ जुलाई को आखिरी श्रमिक ट्रेन चलाई थी. रेल मंत्री को लिखे पत्र में प्रधान ने कहा कि उन्हें ओडिशा के प्रवासी कामगारों से ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर बड़ी संख्या में अनुरोध मिले हैं ताकि वे ओडिशा से अपने कार्यस्थल पहुंच सकें.

यह भी पढ़ें- Sushant Case Live : आज गिरफ्तार हो सकती हैं रिया चक्रवर्ती!

कठिन यात्रा करना न संभव है और न ही सुरक्षित है

प्रधान ने कहा, " राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन हटाकर हम सामान्य हालात की ओर बढ़ रहे हैं. लिहाजा प्रवासी मजदूरों के लिए रेल सेवा फिर से शुरू करने की जरूरत है ताकि वे अपने कार्यस्थल को लौट सकें. इन कामगारों ने जीविका की अनुपलब्धता के विकल्प के कारण और कार्यस्थल पर लौटने के लिए यात्रा पर आने वाली मुश्किलों को लेकर अपनी परेशानी बताई है." प्रधान ने पत्र में कहा, " मुझे बताया गया है कि कुछ नियोक्ता ओडिशा से बस सेवा देने की इच्छा रखते हैं लेकिन मानसून के कारण सड़क मार्ग से लंबी और कठिन यात्रा करना न संभव है और न ही सुरक्षित है. " उन्होंने कहा, "मैं ओडिशा से गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं"

यह भी पढ़ें- NCB की हिरासत में रिया चक्रवर्ती, 4.30 बजे मेडिकल टेस्ट के बाद होंगी गिरफ्तार

रेलवे फिलहाल और श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाने के लिए तैयार नहीं

रेलवे ने पिछले बृहस्पतिवार को कहा था कि उसने श्रमिक विशेष ट्रेनों को लेकर राज्यों की सभी मौजूदा मांगों को पूरा किया है. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रेलवे फिलहाल और श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन ओडिशा से मांग आने पर और नियमित ट्रेनें चलाएगा. किसी भी अन्य राज्य ने यह ट्रेनें चलाने की मांग नहीं की है. रेलवे ने हाल में कहा था कि 12 सितंबर से अतिरिक्त 80 विशेष ट्रेनें चलेंगी जो फिलहाल चलाई जा रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Dharmendra pradhan Piyush Goyal धर्मेंद्र प्रधान रेलमंत्री Shramik Special Trains पीयूष श्रमिक ट्रेन
Advertisment
Advertisment
Advertisment