देशभर में सर्दी सितम ढा रही है. उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्से इस वक्त घने कोहरे की कैद में है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से लगाकर ऊपर कश्मीर तक ठंड की मार पड़ रही है. आलम ये है कि, यहां रात का तापमान जीरो डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर की समर कैपिटल श्रीनगर में पारा माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, यहां तापमान में इस कदर गिरावाट के चलते डल लेक जमने लगी है. वहीं नलों और पाइप में पानी भी बर्फ बन गया है.
हालांकि कश्मीर में जहां बीते दो दिनों से कोहरे से राहत मिली है, वहीं देश के अन्य हिस्से जैसे यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कई हिस्ले में शीतलहर का कहर जारी है. बात अगर राजधानी दिल्ली की करें, तो सोमवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में अन्य के मुकाबले आपको लगती है अधिक ठंड? तो जानें इसके पीछे की मुख्य वजह
गौरतलब है कि, कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां चल रहा है, जोकि कड़ाके की ठंड का समय है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए, डल लेक के पास ही रहने वाले एक युवक ने बताया कि, डल लेक का पानी जम चुका है, ऐसे में यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. सिर्फ इतना नहीं, बल्कि कश्मीर में सड़क के किनारे भी कई जगहों पर पानी जमा नजर आ रहा है.
बता दें कि दिसंबर की तरह ही, नए साल का शुरुआती महीना शुष्क और बगैर बारिश के गुजरने के आसार हैं. वहीं इस मामले में मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 4 से पांच जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं विभाग ने बारिश होने की संभावना नहीं जताई है. मगर पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
Source : News Nation Bureau