राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक डिफ्युज एंटी टैंक माइन मिली जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। एंटी टैंक माइन का इस्तेमाल टैंक को उड़ाने के लिये किया जाता है।
श्रीगंगानगर जिले में रायसिंह नगर मे अनुपगढ मार्ग के पाल ठाकरी फिल्ड फायरिंग रैज के पास यह एंटी टैंक माइन मिली। जिसके बाद ग्रामिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जवान व अधिकारी मौके पर पहुचे गए हैं।
एंटी टैक माईन को सुरक्षा घेरे में रखा गया। ग्रामीणों ने खेत मे एंटी टैक माईन होने की सूचना पुलिस थाने मे दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सुचना सेना को दी थी।
सूचना मिलते ही 5 राजपूत बटालियन के अधिकारी सेना के जवानों के सात मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी। जांच के बाद पता चला कि यह एंटी टैंक माइन डिफ्युज है। जिसके बाद सेना के अधिकारी इसे साथ लेकर रवाना हो गए।
Source : News Nation Bureau