Advertisment

डिजिटल इंडिया: उत्तराखंड का 'दुधली' बनेगा देश का पहला Wi-Fi लैस गांव

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया पहल के तहत देश को वाई फाई से लैस पहला ग्राम पंचायत जल्द ही मिल जाएगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डिजिटल इंडिया: उत्तराखंड का 'दुधली' बनेगा देश का पहला Wi-Fi लैस गांव

दुधली गांव

Advertisment

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया पहल के तहत देश को वाई फाई से लैस पहला ग्राम पंचायत जल्द ही मिल जाएगा। केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत उत्तराखंड का दुधली गांव देश का पहला वाई फाई लैस गांव बनने की ओर है।

दुधली गांव में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने और खंभे लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।

इस योजना से उत्साहित गांववालों ने कहा, 'यह बेहद सकरात्मक योजना है। हम इस बात से बेहद खुश हैं कि हमारा गांव पहला ऐसा गांव है जहां यह पूरी तरह से लागू की गई है। यह योजना हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।'

आपको बता दें कि दुधली को ऑप्टिकल फाइबर युक्त केबल की सहायता से डिजिटल बनाने की मुहिम आरटीआई ऐक्टिविस्ट अजय राय ने की थी।

अजय राय ने साल 2016 में पीएमओ को पत्र लिखकर गांव के लिए इंटरनेट की मांग की थी। जिसके बाद पीएमओ ने पत्र का संज्ञान लिया और जल्द ही गांव में इंटरनेट लगवाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक लाल किला को डालमिया ग्रुप ने पांच साल के लिए लिया गोद

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand Wi-Fi Gram Panchayat Dudhli CM Trivandrum Rawat
Advertisment
Advertisment