दिग्विजय सिंह ने कहा, फर्जी बाबाओं की सूची में रामदेव का नाम न होने से मैं निराश

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा रविवार को 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी किए जाने के बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'इस सूची में बाबा रामदेव का नाम न देखकर निराशा हुई।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह ने कहा, फर्जी बाबाओं की सूची में रामदेव का नाम न होने से मैं निराश

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा रविवार को 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी किए जाने के बाद सोमवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'इस सूची में बाबा रामदेव का नाम न देखकर निराशा हुई।'

दिग्विजय सिंह ने सोमवार को अखाड़ा परिषद की सूची में बाबा रामदेव का नाम न होने पर एक के बाद एक चार ट्वीट किए, साथ में सूची भी संलग्न की है।

उन्होंने लिखा कि 'सम्माननीय अखाड़ा परिषद ने इस सूची में बाबा रामदेव का नाम नहीं रखा। निराशा हुई। पूरे देश को ठग रहा है। नकली को असली बताकर बेच रहा है।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं सम्माननीय अखाड़ा परिषद से पूछना चाहता हूं, क्या मनु स्मृति में किसी भगवा वस्त्र पहनने वाले को व्यापार करने की स्वीकृति है?'

साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मैं सम्माननीय अखाड़ा परिषद से विनम्र अनुरोध करूंगा कि वे इस सूची में बाबा रामदेव का नाम भी जोडें, अन्यथा यही मानूंगा कि वे भी रामदेव के धन से प्रभावित हो गए।'

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने रविवार को देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की।

इस सूची में आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत सिंह राम रहीम, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलप्रीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ओम नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं और राम पाल समेत कुल 14 नाम शामिल हैं।

और पढ़ें: मुश्किल में लालू, आयकर विभाग ने जब्त की दिल्ली-बिहार की दर्जनों संपत्तियां

Source : IANS

BABA RAMDEV Digvijaya Singh tweet Yoga Guru Fake babas
Advertisment
Advertisment
Advertisment