बंगाल में TMC से बड़ा दुश्मन BJP को मानती हैं CPI-M

पश्चिम बंगाल में विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए माकपा में 'भाजपा विरोधी आक्रमकता' की कमी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Dipankar Bhattacharya

भाजपा-माले की नजर में बीजेपी है दुश्मन नंबर 1 पश्चिम बंगाल में.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में भाजपा को राजनीतिक दुश्मन नंबर एक करार देते हुए भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस और भगवा दल को एक ही खाने में नहीं रखा जा सकता और वाम व कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में पहले 'सबसे बड़े खतरे' का मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने रेखांकित किया कि पश्चिम बंगाल में विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए माकपा में 'भाजपा विरोधी आक्रमकता' की कमी है. भट्टाचार्य ने इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस को इन दोनों पार्टियों के गठबंधन में प्रमुख भूमिका नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे वामदल को बहुत लाभ नहीं होगा. 

यह भी पढ़ेंः कोरोना से खतरनाक महामारी के मुहाने पर दुनिया, बर्बाद कर देगी पूरी मेहनत

भगवा दल का सामना बड़ा चुनौती
उन्होंने दावा किया कि भगवा दल का सामना करना इस समय देश के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों का आह्वान किया कि अगले साल अप्रैल-मई महीने में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रधान राजनीतिक दुश्मन के तौर पर लें. उन्होंने कहा, 'बिहार के विपरीत, जहां केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार थी, पश्चिम बंगाल की स्थिति अलग है जहां तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है. तृणमूल कांग्रेस की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है और हमें उसका भी विरोध करना होगा.' भट्टाचार्य ने कहा, 'लेकिन एक बात स्पष्ट कर दूं कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को एक ही खाने में नहीं रखा जा सकता. पश्चिम बंगाल में भाजपा को प्रधान राजनीतिक शत्रु के रूप में पहचान की जानी चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः 21वीं सदी के युवाओं को क्लीन स्लेट के साथ आगे बढ़ना होगाः पीएम मोदी

टीएमसी के बजाय बीजेपी पर रहे ध्यान
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर राज्य में गैर भाजपा सरकार है जो कुशासन और भ्रष्टाचार से घिरी हुई है, इसके बावजूद लोगों को भगवा दल का विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुख्य ध्यान भाजपा पर होना चाहिए. भगवा पार्टी बड़ा खतरा है.' भट्टाचार्य ने रेखांकित किया कि जब लालू प्रसाद यादव नीत पार्टी बिहार की सत्ता में थी तब माकपा (माले) लिब्रेशन राजद के साथ-साथ भगवा दल के खिलाफ लड़ी थी. माकपा के कुछ नेताओं द्वारा तृणमूल कांग्रेस को पहले हराने संबंधी बयान पर भट्टाचार्य ने कहा कि यह अव्यावहारिक रुख है. उन्होंने कहा, 'अगर आप इस सिद्धांत के साथ जाते हैं कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए पहले तृणमूल कांग्रेस को हराना चाहिए तब तो इस समय केंद्र सरकार का विरोध करने की जरूरत नहीं है. हमें भाजपा को सभी राज्यों में आने का इंतजार करना चाहिए और इसके बाद विरोध शुरू करना चाहिए. यह अव्यावहारिक रुख है.'

यह भी पढ़ेंः बेशर्म पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, राजौरी में फायरिंग में जवान शहीद

बीजेपी का शासन लोकतंत्र का स्याह दौर
उन्होंने कहा, 'भारत में कोई पार्टी नहीं है जो भाजपा से अधिक खतरनाक है. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में इससे ज्यादा स्याह दौर नहीं आया.' कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने राज्य में भाजपा को कड़ी टक्कर नहीं देने पर वैचारिक कॉमरेड माकपा की निंदा की. उन्होंने कहा, 'माकपा में भाजपा विरोधी आक्रमकता नहीं दिख रही है. पश्चिम बंगाल में वाम के उदय की जरूरत है और इसके लिए संघर्ष और जन आंदोलन की जरूरत है. माकपा उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल हुई है.' पश्चिम बंगाल में वाम-कांग्रेस गठबंधन पर भट्टाचार्य ने कहा कि इससे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) को अधिक लाभ हुआ. पश्चिम बंगाल में वाम की कीमत पर भाजपा का आधार बढ़ रहा है. 

Source : News Nation Bureau

BJP West Bengal 1 जून से क्या बदलाव होंगे पश्चिम बंगाल Mamta Banerjee ममता बनर्जी Dipankar Bhattacharya Trinmool Congress CPI M भाकपा माले Enemy Number 1 दीपांकर भट्टाचार्य
Advertisment
Advertisment
Advertisment