आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम सत्र है. संसद में ऐतिहासिक चर्चा हो रही है. सरकार आज संसद में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर धन्यवाद प्रस्ताव लेकर आई है. संसद के अंतिम सत्र में पीएम मोदी की आज आखिरी स्पीच थी. आज संसद में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव को पेश किया. इस पर सभी नेताओं ने भाषण दिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण दिया. पीएम मोदी ने कहा, देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म बहुत कम होता है. हमने बहुत कम देखा है कि रिफॉर्म भी हो, परफॉर्म भी हो और हम ट्रांसफॉर्म अपने आगे देख पाते हो. 17वीं लोकसभा से आज देश ये अनुभव कर रहा है. मुझे इस बात का विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को जरूर आशीर्वाद देता रहेगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने कर दिया बड़ा ऐलान, देशभर में लागू हो जाएगा CAA
सहयोगी के रूप में आप सभी को आभार
पीएम मोदी ने कहा, सदन के नेता और एक सहयोगी के रूप में आप सभी को आभार. अध्यक्ष महोदय, मैं आपका आभार देता हूं. कभी-कभी सुमित्रा जी मजाक करती थीं. आपका चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रही. आपने हर स्थिति को धैर्य और स्वतंत्रता के साथ निपटाया है. इन पांच वर्षों में मानवता इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती से निपटी. ऐसी स्थिति थी. सदन में आना एक चुनौती थी. अध्यक्ष महोदय,आपने सुनिश्चित किया कि सभी उपाय किए जाएं और देश का काम कभी न रुके.
सांसदों ने अपने वेतन में 30% की कटौती करने का फैसला किया
उन्होंने सांसद भत्ता छोड़ने को लेकर सराहना की. कहा, संकट के उस समय अपना भत्ता छोड़ने के लिए सभी सांसदों की सराहना करता हूं. किसी ने इस पर दोबारा विचार नहीं किया. कोरोना काल के दौरान देश के लोगों को संदेश देते हुए सांसदों ने अपने वेतन में 30% की कटौती करने का फैसला किया. मीडिया आम तौर पर अपने लाभों के लिए सांसदों की आलोचना करता है. आपने तय किया कि एमपी कैंटीन में हर कोई बाहर के बराबर ही भुगतान करेगा. आपने हमारा मजाक उड़ाने वालों को रोक दिया.
देश को नया संसद भवन प्राप्त हुआ
संसद का नया भवन होने की जरूरत सबने दिखाई, इस पर चर्चा भी हुई. लेकिन निर्णय नहीं होता था. ये आपका नेतृत्व है जिसने निर्णय किया और इसी का परिणाम है कि आज देश को नया संसद भवन प्राप्त हुआ है. एक संसद के नए भवन में एक विरासत का अंश और जो आजादी की पहला पल था। उसको जीवंत रखने का हमेशा-हमेशा हमारे मार्गदर्शक रूप में सेंगोल को यहां स्थापित करने का काम किया गया.
Source : News Nation Bureau