बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) के संदिग्ध मौत के मामले में न्यूज नेशन की टीम ने सीबीआई को अहम सबूत सौंप दिए हैं. दिशा केस में न्यूज नेशन ने कई अहम और बड़े खुलासे किए हैं. इन खुलासों के सबूत और वीडियो सीबीआई को सौंपे हैं. चश्मदीद के ऑडियो और वीडियो सबूत को सीबीआई को सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें: बेहद जिंदादिल थीं दिशा सालियान, ये Video और तस्वीरें हैं सबूत
सीबीआई ने न्यूज नेशन की टीम को एक बजे का समय दिया था. जिसके बाद टीम सीबीआई दफ्तर पहुंची और मामले से जुड़े सबूत और वीडियो सौंप दिए हैं. दिशा के साथ उस दिन पार्टी में मौजूद सबसे बड़े चश्मदीद ने न्यूज नेशन पर आकर गए खुलासे किए हैं. चश्मदीद ने जो सबसे बड़ा खुलासा किया, वो है दिशा सालियान के साथ रेप की बात. चश्मदीद कहे अनुसार, दिशा के साथ कुल 4 लोगों ने रेप किया था. ये सब दिशा के मंगेतर रोहन रॉय की मौजूदगी में हुआ था.
यह भी पढ़ें: News Nation की मुहिम का असर, संसद में उठ सकता है दिशा का मामला
न्यूज नेशन पर चश्मदीद ने खुलासा किया, '8 जून को रात में दिशा ने अपने घर पर पार्टी रखी थी. पार्टी वाली रात दिशा सालियान के साथ 4 लोगों ने रेप किया था. पार्टी में म्यूजिक की आवाज काफी तेज थी, जिसकी वजह से कोई दिशा की चीख-पुकार नहीं सुन सका.' चश्मदीद के मुताबिक, रेप के आरोपियों में सारे रसूख वाले थे. चार में से एक मंत्री का सिक्योरिटी गार्ड था. जुर्म में दिशा का एक नजदीक फ्रेंड भी था. चश्मदीद ने न्यूज नेशन पर दावा किया अगर वह मंत्री के गार्ड को देख लेगा तो उसके जरूर पहचान लेगा. चश्मदीद ने न्यूज नेशन पर और भी कई बड़े खुलासे किए हैं.
यह भी पढ़ें: श्वेता त्रिपाठी ने ड्रग्स पर कहा, कोई जबरदस्ती हमारे मुंह में ड्रग्स नहीं डालता
इसके अलावा भी न्यूज नेशन के पास ऐसी अहम जानकारियां आईं हैं, जो काफी अहम हैं. न्यूज नेशन को मिली जानकारी के मुताबिक, दिशा की मौत 8 जून की रात को हुई थी, जबकि उनका फोन 17 जून तक एक्टिव था. दिशा के फोन से कई इंटरनेट कॉल किए गए थे. ऐसे में सवाल ये उठा कि दिशा की मौत के बाद कौन 17 जून तक उनका मोबाइल फोन इस्तेमाल करता रहा. इस पूरे प्रकरण में मुंबई पुलिस की भूमिका पूरी तरह से शक के दायरे में है. बता दें कि 8 जून की रात को दिशा की कथित तौर पर 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी.