Advertisment

#Desh_For_Disha 'अनुराग कश्यप के खिलाफ कल दर्ज होगा मामला'

News Nation की दिशा को इंसाफ दिलाने की मुहिम से लोगों में हिम्मत आ रही है. वह अब सामने आ रहे हैं. खुलकर बोल रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Payal Ghosh

पायल घोष( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की न्यूज नेशन की मुहिम को देश के हर तबके का साथ मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर राजनीत के दिग्गज भी इस मुहिम में न्यूज नेशन के साथ हैं. देश का आम आदमी लेकर खास तक सब दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, रवि किशन, नीतेश राणे, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दिशा केस में फिर से जांच की मांग की हैं. सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका राणा ने दिशा केस में न्यूज नेशन के खुलासे पर कहा, जिस तरह से मुंबई पुलिस दिशा केस को दबाने की कोशिश की अगर मीडिया न होता तो इसका खुलासा नहीं होता. गणेश ने खुलासे के बाद कहा कि कुछ लोग सामने आना चाहते थे, लेकिन डर की वजह से बाहर नहीं आ रहे थे. वहीं, News Nation की दिशा को इंसाफ दिलाने की मुहिम से लोगों में हिम्मत आ रही है. वह अब सामने आ रहे हैं. खुलकर बोल रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

  • Sep 20, 2020 17:03 IST

    कल अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कराई जाएगी: पायल घोष के वकील 



  • Sep 20, 2020 16:19 IST

    वो बिचारी कंगना अकेले ही इन दरिंदों के खिलाफ खड़ी है लेकिन कोई उसका साथ नहीं दे रहा हैः राबिया



  • Sep 20, 2020 16:19 IST

    बॉलीवुड एक खूबसूरत नगरी है लेकिन अगर वहां हैवान पहुंच जाते हैं तो उन्हें सजा देनी चाहिएः राबिया



  • Sep 20, 2020 16:16 IST

    जहां तक मैं जानती हूं सुशांत सिंह राजपूत दिशा सालियान की मौत से परेशान हुए थेः पायल रोहतगी



  • Sep 20, 2020 16:16 IST

    मैं यही कहूंगी कि एक इंडिपेंडेंट बॉडी होनी चाहिए जहां हर बात की सुनवाई हो चुकेः पायल रोहतगी



  • Sep 20, 2020 16:14 IST

    एक बॉडी ऐसी होनी चाहिए कि जो इस बात की निगरानी कर सके क्यों किसी का काम छीना जा रहा होः पायल रोहतगी



  • Sep 20, 2020 16:13 IST

    इन लोगों ने मेरा काम बंद कर दिया था मुझे फिल्मों से रियेलिटी शो में शिफ्ट होना पड़ा थाः पायल रोहतगी



  • Sep 20, 2020 16:13 IST

    मैं वही चीज बोलती हूं जिस पर मैं विश्वास करती हूंः पायल रोहतगी



  • Sep 20, 2020 16:13 IST

    हमारे यहां Me too के नाम पर बहुत सारे पुरुषों पर गलत आरोप लगता आ रहा है. अनुराग कश्यप को लेकर जांच होनी चाहिए, लेकिन अभी इस पर विश्वास नहीं करना चाहिए: पायल रोहतगी 



  • Sep 20, 2020 15:43 IST

    सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी तक सीबीआई के हाथ खाली है. खोदा पहाड़ निकली चुहियां- वेद भूषण



  • Sep 20, 2020 15:42 IST

    पायल घोष मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ट्रायल होना चाहिए- वेद भूषण



  • Sep 20, 2020 15:38 IST

    मानवी तनेजा आप लोग मुकदमा दर्ज कराई, आप लोगों को कानून का पता नहीं है- भूषण



  • Sep 20, 2020 15:37 IST

    6 साल बाद क्यों आई है. मीटू मामले में 9 में से 7 खारिज हो गए थे- भूषण



  • Sep 20, 2020 15:25 IST

    'जांच का इंतजार करना चाहिए. जांच पूरी होने से पहले जजमेंट ना करे, सबको जांच का इंतजार करना चाहिए'



  • Sep 20, 2020 15:20 IST

    बेटियों को इंसाफ दिलाने की मुहिम न्यूज नेशन की काबिले तारीफ. इस तरह की मुहिम की आज जरुरत है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस



  • Sep 20, 2020 15:15 IST

    जिन लोगों ने दिशा को मारा होगा. उन लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को भी मारा होगा. मुझे इस तरह लग रहा है- रामदास आठवले



  • Sep 20, 2020 15:14 IST

    केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिशा केस में सीबीआई जांच की मांग की. साथ पायल घोष के अनुराग कश्यप पर आरोप पर कहा, अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी होनी चाहिए.



  • Sep 20, 2020 14:54 IST

    पायल घोष को एफआईआर करानी चाहिए. ट्वीट करके आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. एफआईआर दर्ज कराएंगी तो केस कोर्ट में आएगा- बरखा त्रेहन, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 14:49 IST

    पायल घोष को एफआईआर करानी चाहिए. ट्वीट करके आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. पायल आए FIR दर्ज कराए हम सब उनके साथ है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस



  • Sep 20, 2020 14:47 IST

    बॉलीवुड में इस तरह की हरकत होती है. लड़कियों को अपनी आवाज उठानी चाहिए. कुछ लोग कास्टिंग काउच करते है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस



  • Sep 20, 2020 14:42 IST

    दिशा सलियान की मौत और चश्मदीद के बयान पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि अब ये साफ हो गया है की सुशांत और दिशा के मौत एक दुसरे से जुड़े हैं. इनकी अब विस्तार से जांच अब होनी चाहिए. दिशा देश की बेटी है और इसके लिए हम सब अब न्याय की आवाज़ उठा रहे हैं. ये कुछ ताक़तवर लोगों की साज़िश है.



  • Sep 20, 2020 14:38 IST

    अनुराग कश्यप होते कौन हैं अपने आप को सर्टिफिकेट देने वाले. मामला कोर्ट में जाना चाहिए- बरखा त्रेहन, सामाजिक कार्यकर्ता 



  • Sep 20, 2020 14:37 IST

    हमारे और आपके बोलने से कुछ नहीं होगा. कोर्ट में ट्रायल होने पर ही कुछ होगा. कोर्ट में केस जाने पर ही सच्चाई सामने आएगी- बरखा त्रेहन, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 14:35 IST

    बॉलीवुड में कंगना जैसी 4 लड़कियां और होनी चाहिए, ताकि बॉलीवुड की सच्चाई सामने आ सके- अंबर जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 14:21 IST

    दिशा सालियान को इंसाफ दिलाने की मुहिम को बड़ी सफलता. एक्टर,राइटर और डायरेक्टर मंगल ढिल्लन ने भी की न्यूज़ नेशन की तारीफ. दूसरे चैनलों को न्यूज़ नेशन से सीख लेने की जरूरत है.



  • Sep 20, 2020 14:18 IST

    स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, ऋचा चढ्ढा ये लोग कुछ नहीं बोलते हैं- अंबर जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 14:17 IST

    अगर अनुराग कश्यप ने गलत काम किया है कार्रवाई होनी चाहिए. हम जजमेंटल नहीं बन सकते. केस में ट्रायल हो- बरखा त्रेहन, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 14:15 IST

    एक महिला हवा हवाई बातें क्यों करेगी. मीटू मामले में कई एक्ट्रेस ने आरोप लगाए. बॉलीवुड की हिस्ट्री देखे मीडिया ट्रायल होता है, लेकिन फिर भी वह छूट जाते है. जिससे उनका हौसला बढ़ता है- अंबर जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता 



  • Sep 20, 2020 14:13 IST

    कोई महिला जब पुलिस के पास आती है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए. उसके बयान दर्ज करना चाहिए- रमेश, पूर्व एसीपी, दिल्ली



  • Sep 20, 2020 13:48 IST

    अगर हत्या को आत्महत्या का रुप दिया गया तो जांच होना चाहिए. पापी कोई भी हो बचेगा नहीं. सब पर कार्रवाई होगी- रवि किशन, सांसद, बीजेपी



  • Sep 20, 2020 13:44 IST

    इससे बड़ा कायरतापूर्ण कुछ हो ही नहीं सकता है. अगर उससे गलती हुई है तो भी आकर बताना चाहिए. उसको आज नहीं तो कल सब बताना पड़ेगा. यह एक मुहिम बन चुकी है-  रमेश, पूर्व एसीपी, दिल्ली



  • Sep 20, 2020 13:41 IST

    अब दोस्ती, रिलेशनशिप से डर लगने लगेगा लड़कियों को. ये सब गुटबाजी है- अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस



  • Sep 20, 2020 13:39 IST

    दिशा इस पर विश्वास करती थी. आज वहीं, शख्स मुंह छिपाए हुए है- प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 13:17 IST

    जितना जुर्म करने वाला दोषी होता है. उनका ही जुर्म छिपाने वाला भी हो गुनहगार होता है- प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 13:16 IST

    शायद वह बुजदिल होंगे, यह उन पर दबाव होगा. मैं मांग करती हूं इसकी जांच हो- अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस



  • Sep 20, 2020 13:14 IST

    अगर रोहन रॉय छुपता रहा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी- रमेश, पूर्व एसीपी, दिल्ली



  • Sep 20, 2020 13:13 IST

    अगर भागा हुआ है, तो वह इस केस में इंवॉल्व हो सकता है. उसे सामने आना चाहिए. उसे भी न्याय मिलेगी- रमेश,पूर्व एसीपी, दिल्ली



  • Sep 20, 2020 12:50 IST

    पहले जांच तो होने दीजिए, आप पहले कैसे कुछ डिसाइड कर सकते है- संजय गुप्ता



  • Sep 20, 2020 12:46 IST

    संजय गुप्ता आप जया बच्चन को डिफेंट करते है, जिनकी पार्टी कहती है लड़कों से गलती हो जाती है- प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 12:45 IST

    जिया खान के साथ जो हुआ उसकी जांच क्यों नहीं हुई?- प्रियंका राणा, सामाजिक



  • Sep 20, 2020 12:43 IST

    आरोप कैसे लगा रहे. हम लड़की के साथ है- संजय गुप्ता



  • Sep 20, 2020 12:42 IST

    न्यूज नेशन के मुहिम के साथ सबको जुड़ना चाहिए, जिसकी जमीर मर गई होगी. वहीं नहीं इस मुहिम के साथ नहीं जुडेगा- प्रियंका, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 12:40 IST

    हर कोई क्यों डरा है, आखिर कौन डरता है इसका खुलासा होना चाहिए- अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस



  • Sep 20, 2020 12:39 IST

    मुख्यमंत्री का बेटा आदित्या ठाकरे पार्टी में मौजूद थे, क्यों छुपाते  है- नवीन कुमार, प्रवक्ता, बीजेपी



  • Sep 20, 2020 12:38 IST

    'ये सिर्फ दिशा की लड़ाई नहीं है पूरे की लड़ाई. जो लोग महिलाओं को केवल भोग का वस्तु समझते है- उन पर कार्रवाई होनी चाहिए'- नवीन कुमार, प्रवक्ता, बीजेपी



  • Sep 20, 2020 12:35 IST

    चार लोगों ने दिशा सालियान को बिल्डिंग से नीचे फेंका- चश्मदीद



  • Sep 20, 2020 12:20 IST

    जो हुआ हो वह क्राइम है. किसी को छूना ही अपराध. इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए- शांतनू सेन



  • Sep 20, 2020 12:15 IST

    ऐसे दरिंदों को समाज में रहने  का हक नहीं है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो. ताकि पायल को न्याय मिल सके- अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस



  • Sep 20, 2020 12:14 IST

    मीटू मामले में मुंबई पुलिस जांच क्यों नहीं करती- प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता



  • Sep 20, 2020 12:11 IST

    बीजेपी सांसद रवि किशन ने पायल घोष के मामलों की जांच होनी चाहिए. आरोप बेहद गंभीर है. कार्रवाई होनी चाहिए.



bollywood-actress bollywood disha-salian disha-salian-video disha-salian-death disha-salian-case disha-salian-rape disha-salian-gang-rape disha-salian-boyfriend disha-salian-party desh-for-disha
Advertisment
Advertisment
Advertisment