कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार काटेल ने डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी का आरोप कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर मढ़ दिया है. उन्होंने कहा, डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के पीछे सिद्धारमैया का हाथ है, क्योंकि उन्हें शिवकुमार की बढ़त अच्छी नहीं लग रही थी.
यह भी पढ़ेंःराम जेठमलानी को पहली शोहरत 'नानावटी केस' ने बख्शी, इस पर बनी थी फिल्म 'रुस्तम'
कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार ने कहा, मुझे संदेह है कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के कारण डीके शिवकुमार पर ये मामले दर्ज हैं. मुझे लगता है कि सिद्धारमैया ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने डीके शिवकुमार की बढ़त देखी और उन्हें यह अच्छा नहीं लग रहा था. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की वजह से ही डीके शिवकुमार गिरफ्तार हुए और जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ेंःमुस्लिम महिला ने अपने पति को दिया तलाक, मौलाना ने कहा...
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत अर्जी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने पिछले दिनों खारिज कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 13 सितंबर तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डीके शिवकुमार की 14 दिन की कस्टडी मांगी थी. ईडी की कस्टडी में रोज आधा घंटे परिजन और वकील डीके शिवकुमार से मिल सकते हैं. इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.