तमिलनाडु में पांच बार मुख्यमंत्री और 'कलाईनार' के नाम से मशहूर डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया। द्रविड़ आंदोलन से राजनीति में कदम रखने वाले करुणानिधि का आज शाम 6:10 बजे 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे देश में शोक का माहौल है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उनकी मौत पर ट्वीट कर शोक जताया।
राष्ट्रपति कोविंद ने शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा कि वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसका उदाहरण सार्वजनिक जीवन में कम ही देखने को मिलता है।
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,' दुख की इस घड़ी में मेरे सांत्वना परिवार और करुणानिधि जी के अनगिनत समर्थकों के साथ हैं। भारत और विशेष रूप से तमिलनाडु उन्हें हमेशा याद रखेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
My thoughts are with the family and the countless supporters of Karunanidhi Ji in this hour of grief. India and particularly Tamil Nadu will miss him immensely. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/7ZZQi9VEkm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
इसके तुरंत बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि मुझे कई बार करुणानिधि जी के साथ मिलने का मौका मिला। सामाजिक कल्याण को लेकर नीतियों पर उनकी समझ हमेशा से प्रेरणादायी रही। लोकतांत्रिक आदर्शों के लिए उनकी प्रतिबद्धता और आपातकाल के लिए उनके दृढ़ं विरोध को देश हमेशा याद रखेगा।
I have had the opportunity of interacting with Karunanidhi Ji on several occasions. His understanding of policy and emphasis on social welfare stood out. Firmly committed to democratic ideals, his strong opposition to the Emergency will always be remembered. pic.twitter.com/cbMiMPRy7l
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी डीएमके अध्यक्ष की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा तमिलनाडु के लोगों के दिल में 6 दशक से ज्यादा समय तक राज करने वाले कलईनार को देश हमेशा याद रखेगा। भारत ने आज अपने महान सपूत को खो दिया है। मेरी संवेदना परिवार के साथ है।
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और इस दुख की घड़ी में करुणानिधि जी के परिवार और समर्थकों को ताकत देने के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं। ऊँ शांति शांति शांति।
I express my deepest condolences and pray to the Almighty to give strength to Karunanidhi ji's family and followers in this hour of grief to bear the profound loss. Om Shanti Shanti Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2018
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी क्षति है, जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता।
He was a great leader, who worked for the downtrodden. It is a big loss for the whole country: Sumitra Mahajan,Lok Sabha Speaker on #Karunanidhi pic.twitter.com/KiHxhMM6Sa
— ANI (@ANI) August 7, 2018
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि उनकी मौत से बेहद सदमें में हूं।
Feel v sad to hear about the demise of this great leader. May his soul rest in peace. Its a great loss to the nation. https://t.co/fymujgcmMI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2018
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज देश ने अपने सपूत को खो दिया।
Today India lost one of its greatest sons. And Tamil Nadu lost its father figure. Farewell @Kalaignar89. My deepest condolences to the people of Tamil Nadu, @arivalayam, @mkstalin, @KanimozhiDMK and family. India mourns your loss
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 7, 2018
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष श्री एम. करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में जो शून्यता आयी है उसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी। ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर दुख जताया।
Condolences on the passing away of the of patriach of Tamil Nadu and India, #Kalaignar Dr M. Karunanidhi ji.A muti-faceted personality, he was the harbinger of federal politics in India, a saviour of the weakest and deprived, his demise would leave a huge void in Indian politics. pic.twitter.com/uYKrA7GVjO
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 7, 2018
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश आज स्तब्ध है। वो हमारे सामाजिक क्रांति के नेता थे जिन्होंने पेरियार के सपनो को साकार किया, मंडल कमीशन के निर्माण और लागू करने में अहम भूमिका निभाई।
Whole country is shocked by the sad demise of DMK chief, social and cultural revolutionist Sri M Karunanidhi.The country has lost a great Leader, great writer and a revolutionary thinker.He struggled for social justice throughout his life and fulfilled the dreams of Periyar.
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 7, 2018
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि मेरी उनसे पहली मुलाक़ात 1980 में त्रिची में हुई थी जहां द्रविड़ कड़गम(DK) के द्वारा सामाजिक न्याय पर विशाल रैली का आयोजन किया गया था। पिछड़ा वर्ग आयोग (मंडल कमीशन) को लागू कराने में उनकी अहम भूमिका थी। एलजेपी और दलित सेना की तरफ़ से मैं उनके प्रति हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
My first meeting with him was in Trichy in 1980, where a large rally was organized on social justice by Dravid Kazgham(DK).He had a major role in implementing Backward Class Commission (Mandal Commission). On behalf of LJP and Dalit Sena, I express my heartfelt condolence to him.
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 7, 2018
अस्पताल के बाहर लगातार उनके चाहने वालों की भीड़ जुट गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। करुणानिधि काफी समय से लंबी बीमारी से ग्रस्त थे। 28 जुलाई को यूरीन इंफेक्शन के चलते उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।