द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एमके स्टालिन की दाईं जांघ का एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया. अपोलो हॉस्पिटल्स ने यह जानकारी दी. अस्पताल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, 'उनकी दाईं जांघ से एक सिस्ट को निकालने के लिए एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया. उन्होंने बुधवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.' बयान के अनुसार, स्टालिन को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. बता दें कि पार्टी संस्थापक करुणानिधि की मौत के बाद स्टालिन को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.
पार्टी के नेताओं ने सर्वसम्मति से इन्हें अपना नेता चुना था. इससे पहले आलागिरी और स्टालिन के बीच पार्टी अध्यक्ष पद के लिए लंबी खींचतान चली थी.
हालांकि शुरू से ही करुणानिधि चाहते थे कि स्टालिन ही पार्टी के अध्यक्ष बनें. यही कारण था कि करुणानिधि के जीते जी उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.