स्टरलाइट मामला: डीएमके ने सीएम पलानिसामी का मांगा इस्तीफा, कहा- जनता भी यही चाहती है

स्टरलाइट मामले को लेकर डीएमके ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी का इस्तीफा मांगा है। तमिलनाडु विधानसभा सत्र के दौरान डीएमके के सदस्य काले कपड़े पहन कर आए।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
स्टरलाइट मामला: डीएमके ने सीएम पलानिसामी का मांगा इस्तीफा, कहा- जनता भी यही चाहती है
Advertisment

स्टरलाइट मामले को लेकर डीएमके ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी का इस्तीफा मांगा है। तमिलनाडु विधानसभा सत्र के दौरान डीएमके के सदस्य काले कपड़े पहन कर आए।

विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है क्योंकि सरकार को स्टरलाइट हिंसा और कावेरी मुद्दे पर घेरने के लिये विपक्ष ने रणनीति बनाई है।

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सीएम के इस्तीफे की मांग की, 'विपक्ष की तरफ से हम मुख्यमंत्री ई के पलानिसामी के इस्तीफे की मांग करते हैं। जनता भी यही चाहती है।'

प्रदर्शन कर रहे लोगों के मारे जाने के बाद से ही विपक्ष सरकार को घेर रही है और उसके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

प्लांट के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने स्टरलाइट को बंद करने के आदेश दे दिये हैं। हालांकि डीएमके ने सरकार के इस कदम को नाकाफी करार दिया और इसे 'ड्रामा' करार दिया था।

और पढ़ें: बिहार, यूपी, झारखंड में आंधी-तूफान से 45 लोगों की मौत, कई घायल

Source : News Nation Bureau

DMK MK Stalin Tuticorin Police Firing Palaniswami’s resignation
Advertisment
Advertisment
Advertisment