आईएनएक्स मीडिया मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम भी मौजूद थे। सीबीआई की अदालत में पेश हुए अपने बेटे को हौसला देते हुए पी चिदंबरम ने कहा, 'चिंता मत करो मैं यहां हूं।'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपने बेटे की पीठ पर हाथ रखकर उनको हौसला दिया। इस दौरान चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम पहले से ही अदालत में मौजूद थीं।
सीबीआई न्यायाधीश सुनील राणा के सामने तीन घंटे चली इस बहस के दौरान पी चिदंबरम पत्नी समेत मौजूद थे। कोर्ट ने अपने फैसले के में कार्ति की सीबीआई हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कार्ति को छह मार्च तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। साथ ही घर का बना भोजन खाने की अनुमति तो नहीं दी, लेकिन उन्हें दवाई लेने और स्वास्थ्य जांच करवाने की इजाजत दी।
इसे भी पढ़ेंः CBI की हिरासत में पांच दिनों तक रहेंगे कार्ति चिदंबरम, नहीं मिलेगा बाहर का खाना
सीबीआई ने कार्ति के लिए 14 दिनों की हिरासत की मांग की थी और कहा था कि इस गंभीर वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में विस्तार से पूछताछ की जरूरत है जो कि राजनीतिक बदले की भावना का मामला नहीं है।
एजेंसी की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि बुधवार को गिरफ्तार किए जाने वाले कार्ति ने पूरी रात सफदरजंग अस्पताल के कार्डिएक केयर यूनिट(सीसीयू) में बिताई और केवल सुबह सीबीआई के समक्ष पेश हुए।
(आईएनएस इनपुट के साथ)
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau