शाहीन बाग में पिछले 49 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. शनिवार को एक शख्स प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर फायरिंग कर दी. इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर सरिता विहार थाने ले आई. गनीमत है कि गोलीबारी से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने शख्स की पहचान कर ली है. उसका नाम कपिल गुर्जर है.
यह भी पढ़ें- Shaheen Bagh Protest : संजय सिंह का दावा- 2 फरवरी को BJP दिल्ली में करवाना चाहती है दंगे, ताकि...
कौन है कपिल गुर्जर
कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में फायरिंग की. वह दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थित दल्लुपुरा का रहने वाला है. कपिल गुर्जर के परिवार में पिता गजे गुर्जर, माँ उर्मिला, बड़ा भाई सचिन है. कपिल शादी-शुदा है. उसकी एक बेटी भी है. जिसका नाम शिवानी है. पत्नी का नाम अनिता है. तीन वर्ष पहले ही इसकी शादी हुई थी. इसके पिता ने 2012 में बसपा से निगम का चुनाव लड़ा था. चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- Nirbhaya Case: दिल्ली हाईकोर्ट से सभी दोषियों को नोटिस जारी, संडे को HC में फिर होगी सुनवाई
कपिल ने हिरासत के दौरान बताया कि वह भारत में इस तरह की चीजें (शाहीन बाग प्रदर्शन) नहीं होने देगा. यह देश हिंदूराष्ट्र देश है और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. इस शख्स ने प्रदर्शन स्थल पर लगाए गए पुलिस बैरिकेड के पास फायरिंग की थी. दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिसवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह फायरिंग हवा में की गई थी. हमलावर को गिरफ्तार कर सरिता विहार थाने में ले जाया गया है, वहां उससे पूछताछ की जा रही है.