डॉक्टर खुदकुशी मामला: दिल्ली की अदालत ने आप विधायक को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने दक्षिणी दिल्ली में पिछले महीने एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
2 साल की बच्ची से कराना चाहता था ओरल सेक्स, कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली की एक अदालत ने दक्षिणी दिल्ली में पिछले महीने एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट नीतिका कपूर ने देवली से आप विधायक जरवाल और सह आरोपी कपिल नागर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की पुलिस की याचिका को मंजूर कर लिया.

अदालत ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जाना जरूरी है. न्यायाधीश ने कहा, “जांच शुरुआती चरण में है और आरोपियों से जबरन वसूली के दस्तावेजों की बरामदगी और टैंकर माफिया की भूमिका सुनिश्चित होनी अभी बाकी है.” दिल्ली पुलिस ने अपनी याचिका में आरोपियों की 10 दिन की हिरासत मांगी थी.

यह भी पढ़ें- 12 मई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, सिर्फ ऐसे होगी टिकट की बुकिंग

आप विधायक की तरफ से पेश हुए वकील इरशाद ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में नेता को जानबूझ कर फंसाया गया है और जब भी जरूरत हो, बुलाए जाने पर वह पुलिस का सहयोग करने के लिये तैयार हैं. इस मामले में अदालत ने जरवाल और नागर के खिलाफ आठ मई को गैर जमानती वारंट जारी किया था.

दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली के दुर्गा विहार में 18 अप्रैल को 52 वर्षीय डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में जरवाल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की सरकारी मीडिया ने जम्मू-कश्मीर के मौसम का पूर्वानुमान देना शुरू किया

सिंह के बेटे हेमंत ने पुलिस ने बताया कि उनके पिता 2007 से ही इलाके में एक क्लीनिक चलाते थे और दिल्ली जल बोर्ड के साथ जल आपूर्ति के व्यवसाय से भी जुड़े थे. पुलिस ने बताया कि चिकित्सक के आवास से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें लिखा था कि आप विधायक जरवाल उनकी मौत के जिम्मेदार हैं. अधिकारियों ने कहा कि हेमंत की शिकायत पर जरवाल, कपिल नागर और अन्य के खिलाफ जबरन धन वसूली और आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में नेब सराय थाने में मामले दर्ज किये गए थे.

corona-virus Court doctor suicide
Advertisment
Advertisment
Advertisment