Advertisment

केंद्र सरकार के नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बैनर के तले दिल्ली में डॉक्टरों के समूह ने रविवार को राष्ट्रीय मेडिकल आयोग (एनएमसी बिल) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
केंद्र सरकार के नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

Advertisment

भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बैनर के तले दिल्ली में डॉक्टरों के समूह ने रविवार को राष्ट्रीय मेडिकल आयोग (एनएमसी बिल) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

पिछले महीने भी डॉक्टरों ने एम्स अस्पताल से संसद तक इस बिल के विरोध में मार्च किया था।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जे पी नडडा ने जनवरी में इस नए बिल को संसद में पेश किया था।

इस बिल के अनुसार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को खत्म कर एक नया आयोग बनाया जाएगा।

और पढ़ें- राहुल ने पीएम मोदी के NaMo एप पर लगाया डेटा चोरी का आरोप, BJP ने कहा-जीरो है कांग्रेस की टेक्नोलॉजी ज्ञान

इस नए बिल के अनुसार सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुर्वेद, योगा और नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी को प्रैक्टिस करने वाले एक शॉर्ट टर्म 'ब्रिज' कोर्स पूरा करने के बाद, आधुनिक दवाओं की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

सरकार का कहना है कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना बिल का प्रमुख उद्देश्य है, जो कि पूरे देश में भ्रष्टाचार और गैरकानूनी प्रैक्टिस के लिए चर्चा में है।

हालांकि आईएमए ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल को कठोर और अलोकतांत्रिक बताया है।

यह भी पढ़ें: डोकलाम में चीन की गतिविधियों पर भारत की नजर, हालात से निपटने में सक्षम: सीतारमण

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha Indian Medical Association National Medical Commission Bill
Advertisment
Advertisment