Advertisment

क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, सुशांत सिंह के 3 दोस्तों ने न्यूज नेशन पर सुशांत मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इससे पहले एम्स ने सीबीआई को इस मामले की विसरा रिपोर्ट सौंप दी है. जहां सीबीआई इस केस में सभी एंगल पर जांच कर रही है तो वहीं एनसीबी ने ड्रग रैकेट में कई एक्ट्रेस से पूछताछ की. क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बॉलीवुड में ड्रग्स का केस कोई नया नहीं है ये 70 के दशक से जारी हैः अराधना शर्मा, गाजियाबाद, दर्शक
  • ड्रग्स मामले का खुलासा से सुशांत राजपूत के न्याय से कुछ नहीं लेना देना हैः आरधना शर्मा, गाजियाबाद, दर्शक
  • ये केस पूरी तरह से हिन्दुस्तान की जनता ने लड़ा है मीडिया ने लड़ा हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के लिए पूरे देश ने जांच की मांग की हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • इस केस में महाराष्ट्र के नेता और मंत्री किसको बचाने में लगे हैं इस बात का पता नहीं चल रहा हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • हम लोग पहले दिन से ही ये कह रहे थे कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी न कि उन्होंने आत्महत्या की थीः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • किसी ऐसे व्यक्ति को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है जो नेता हैं या अभिनेता हैं : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • ममता काले जी ने आरोप भी लगा दिए और बोला भी कोई भी एक्सीडेंटल डेथ हो या सुसाइड केस होः किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • 45 दिन में सीबीआई को जो तथ्य मिले वही तथ्य मुंबई पुलिस को मिले थेः किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • किसी की आत्महत्या को हत्या बताने के लिए आप टीवी डीबेट कर सकते हैं कोर्ट में प्रूफ नहीं कर सकते हैंः किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
  • एनसीबी को कुछ मिला नहीं है सीबीआई को कुछ मिला नहीं हैः किशोर तिवारी
  • आपको ये बता दें कि हमने जो इन्क्वाइरी की सीबीआई उसके एक भी इंच आगे नहीं बढ़ीः किशोर तिवारी
  • सुशांत सिंह राजपूत का मेडिकल सुसाइड नहीं कह सकते हैंः शिखा मल्होत्रा, एक्ट्रेस
  • फांसी के सुसाइड की डेड बॉडी को हम पहचानते हैं हमारा यही कामः शिखा मल्होत्रा, एक्ट्रेस
  • एम्स के बहुत बड़े डॉक्टर ने ये बोला है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की हैः शिखा मल्होत्रा, एक्ट्रेस
  • ऐसा लगता है कि आपको गुनहगारों को बचाने की पड़ी है तभी आप ऐसी बात कर रहे हैंः शिखा मल्होत्रा, एक्ट्रेस
  • अगर आप आज हाथरस के मामले में बोल रहे हैं तो पहले आपको सुशांत के बारे में बोलना चाहिए वहां आपकी जुबान बंद हो जाती हैः शिखा मल्होत्रा, एक्ट्रेस
  • बहुत ज्यादा खुशी की बात है कि सीबीआई इस केस को मर्डर के हिसाब से देख रही हैः अर्शी खान, एक्ट्रेस
  • लेकिन अब दूसरी तरफ ये पता भी लगना चाहिए कि सुशांत के गले पर निशान कैसे आए और कैसे उनका पैर टूटाः अर्शी खान, एक्ट्रेस
  • एनसीबी जो बॉलीवुड के ऊपर फोकस कर रहा है इससे लगता है कि वो सुशांत के मामले से भटक रही हैः अर्शी खान, एक्ट्रेस
  • बिलकुल नहीं है बॉलीवुड में भी उतनी ही गंदगी है जितनी अन्य जगहों पर हैः आकाश दीप, डायरेक्टर 
  • कॉर्पोरेट वर्ल्ड, एडवर्टाइजिंग वर्ल्ड और मीडिया में जितनी गंदगी है उतना ही बॉलीवुड में भी हैः आकाश दीप, डायरेक्टर
  • अगर इन्होंने ड्रग्स लिया है तो इन्हें इस बात की सजा मिलेगी जो पकड़े गए हैं उनकी जांच होगीः आकाश दीप
  • ये लोग नेम और शेम हो चुके हैं इन लोगों को इस बात के लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ रही हैः आकाश दीप
  • ये जो लोग ड्रग कनेक्शन में पकड़े गए हैं उनका सुशांत की मौत से कोई लेना देना नहीं हैः आकाश दीप, डायरेक्टर

जिस तरीके से सुशांत के मामले में खुलासे हो रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिएः स्वप्ना पांडे, इंदौर, दर्शक

जो मेन मुद्दा है सुशांत को न्याय दिलाने का वो कहीं न कहीं पीछे छूट गया हैः स्वप्ना पांडे, दर्शक
अगर सुशांत जैसे बड़े सेलिब्रिटी को न्याय पाने में इतना संघर्ष करना पड़ रहा है तो फिर आम आदमी का क्या होगाः स्वप्ना पांडेय, दर्शक
सिर्फ तीन चीजें ही सब चीजें स्टैबलिश्ट कर देती हैंः श्रेया नारायण, एक्ट्रेस

सुशांत के अकाउंट से 10 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजिक्शन के अलावा ड्रग्स कनेक्शन इस केस में बड़ा हाथ हो सकता हैः श्रेया नारायण, एक्ट्रेस

मैं तो बहुत खुश हूं कि तिवारी जी यहां बैठकर बिना किसी सबूत के अपना राग अलापते रहते हैंः श्रेया नारायण, एक्ट्रेस

आज खबर आई है कि सीबीआई इस मामले में एम्स की रिपोर्ट के बाद मर्डर का केस फाइल करेगीः श्रेया नारायण, एक्ट्रेस
शायद सुशांत सिंह जो इस दुनिया में नहीं वो 14 तारीख को कुछ सच ही बोलने वाले थे जिसके पहले उन्हें खामोश कर दिया गयाः अंजना सिंह, एक्ट्रेस

एक और झूठ उनकी गर्लफ्रेंड रिया जिन्होंने कहा था कि 8 जून के बाद वो सुशांत से मिली ही नहीं हैः अंजना सिंह, एक्ट्रेस

जबकि चश्मदीद के मुताबिक 13 तारीख की रात को सुशांत रिया को छोड़ने के लिए उसके घर गए थेः अंजना सिंह, एक्ट्रेस

हमारे भोजपुरी स्टार रवि किशन ने जब इस मामले में आवाज उठाई तो लोगों ने यहां तक कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैंः अंजना सिंह, एक्ट्रेस
मैं कभी भी कंगना रनौत के खिलाफ नहीं रही खासकर सुशांत केस में मैं उनको सपोर्ट कर रही थीः अर्शी खान, एक्ट्रेस

मुंबई पुलिस के बारे में जितने भी आरोप लगे हैं वो सीबीआई तय करेगी कि सबूत मुंबई पुलिस ने खराब किए या नहींः किशोर तिवारी, शिवसेना समर्थक
ड्रग्स का इश्यू बॉलीवुड में आज से नहीं बहुत पहले से चल रहा हैः दीप्ती चौधरी, दर्शक

Source : News Nation Bureau

AIIMS desh-ki-bahas deepak-chaurasia sushant-singh-case bollywood-drug-news cbi
Advertisment
Advertisment